Khabarwala 24 News Noida: Noida Police यूपी के जनपद नोएडा पुलिस बाइक बोट घोटाले के मामले में पिछले पांच साल से फरार चल रहे रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआरटी /स्वाॅट-2 व थाना सेक्टर-58 पुलिस को यह सफलता मिली है। बताया गया कि आरोपी संदीप राजस्थान के अल्वर में छिपा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफलता प्राप्त की।
नोएडा से हुआ था फरार (Noida Police)
नोएडा पुलिस ने अभियुक्त ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि वह किसी व्यक्ति द्वारा एक बाइक लगाने हेतु 62,100 जमा कराता तो उसे 10,100 प्रतिमाह मिलते तथा 5,000 रुपया कमीशन उसी वक्त मिलता और कम्पनी में काम करने के एवज में प्रतिमाह 10,000 मिलते। मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव के नाम से यह कम्पनी बनाई गयी थी इसमें कई करोड़ रुपया इकट्ठा हुआ था इस कमीशन का पैसा आने के लिए उसने अपना एक खाता सेक्टर-51, नोएडा में खुलवाया था और मैने इस कम्पनी में करीब 01 वर्ष काम किया था।
लाखों रुपये कमाए थे (Noida Police)
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इस दौरान उसने इस कम्पनी से करीब 11 लाख रुपये कमाये थे इसके बाद यह कम्पनी पैसा लेकर के भाग गयी तो वह भी जान गया था कि यह कम्पनी फर्जी तरीके से लोगों के साथ धोखाधडी कर रही है क्योंकि मै भी बहुत बाइक के रुपये लगवा चुका था काफी लोगों के पैसे मेरे द्वारा लगवाये गये थे इसके बाद मैं भी नोएडा से भाग गया था।
क्या था बाइक बोट घोटाला (Noida Police)
बताया गया कि वर्ष 2010 में संजय भाटी ने कंपनी की शुरूआत की थी। वर्ष 2018 में यह बाइक बोट स्कीम लाॅन्च की गई थी। स्कीम के तहत बाइक टैक्सी शुरू की गई। इसके तहत एक व्यक्ति से एक मुश्त 62100 रुपये का निवेश कराया गया। उसके बदले में एक साल तक प्रतिमाह 9765 रुपये देने का वायदा किया था। निवेश करने वाले लोगों का आरोप है कि उन्हें पैसे नहीं दिए गए और संचालन फरार हो गया। इसको लेकर लोगों ने मुकदमें दर्ज कराने शुरू कर दिए गए। बता दें कि यह घोटाला करीब 15 हजार करोड़ रुपये का है।
कौन है पकड़े गया आरोपी (Noida Police)
पुलिस ने बताया कि पड़ा गया आरोपी सन्दीप कुमार यादव निवासी ग्राम दरवारपुर, थाना मुण्डावर जिला अलवर राजस्थान वर्तमान पता नई अनाज मण्डी बायपास, दांतला रोडा थाना खेरथल, जिला खेरथल पूर्व जिला अलवर राजस्थान है।