Thursday, December 26, 2024

Noida Viral Video अरे ये क्या! गमला चुराने BMW से आई , CCTVमें कैद हो गई शर्मनाक करतूत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Noida Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला BMW कार से आई और गमला उठाकर गाड़ी में रख फरार हो गई लेकिन तीसरी आंख का क्या करें। ना चाहते हुए भी उसे सब रिकॉर्ड करना पड़ता है। महिला गमला चुराते सीसीटीवी में कैद हो गई।यह वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला (Noida Viral Video)

वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर 18 का बताया जा रहा है। वीडियो में एक महिला क्चरूङ्ख कार से उतरती है और फिर दुकान के बाहर रखे गमले को ध्यान से देखती है। इनमें से एक चुनती है और फिर जब देखती है कि कोई आ जा नहीं रहा है तो उसे अपनी कार में रख लेती है। जब वह कार लेकर जाने लगी तो वहां मौजूद लोगों ने उसे टोक दिया।

क्या बोली महिला ? (Noida Viral Video)

रिपोर्ट्स के अनुसार, जब कुछ लोगों ने महिला को टोका तो उसने कहा कि वह रोज एक गमला इसी तरह लेकर जाएगी। बताया जा रहा है कि महिला पहले भी दो बार इसी तरह गमले चुरा चुकी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि महिला के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज करवाई गई है या नहीं। वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

यूजर्स कर रहे हैं कमेंट्स (Noida Viral Video)

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये मनोवैज्ञानिक समस्या है, वरना इस तरह गमले कौन चुराता है। एक अन्य ने लिखा कि गमला चोरी अपराध नहीं होना चाहिए, यह एक भावना है। एक ने लिखा कि बहन की हिम्मत तो कमाल की है, सबके सामने चुरा रही है।

एक अन्य ने लिखा कि आप समझ नहीं रहे हैं, बीएमडब्ल्यू मेंटेन करना बहुत जरूरी है, लोग जोश में ले तो लेते हैं लेकिन मेंटेन करना बहुत मुश्किल है। एक अन्य ने लिखा कि गरीबी एक मानसिक स्थिति होती है। कुछ लोग पैसा कमाने के बाद भी गरीब होते हैं और उनकी गरीबी इसी तरह दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles