Khabarwala 24 News Noida : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचे।
यहां कैबिनेट मंत्री पत्रकारों से वार्ता की।उन्होंने कहा कि “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 और इंडियन मोटोजीपी की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डंका पूरे विश्व में बजा है। दोनों कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका ग्रेटर नोएडा की रही है।
उत्तर प्रदेश सर्वोतम प्रदेश बना: नंदी
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार जब से आई है, तब से उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बन गया है। उत्तर प्रदेश में आज निवेश करने के लिए बड़े-बड़े उद्योगपति कतार में खड़े हुए हैं। गौतमबुद्ध नगर में निवेश करने के लिए निवेशकों में होड़ लगी हुई है। अगर सरकार एक प्लॉट की स्कीम निकलती है तो उसको लेने के लिए एक हजार लोग कतार में खड़े होते हैं