Khabarwala24News New Delhi : विश्व पर्यावरण दिवस समारोह पर NRMU के पदाधिकारी और सदस्यों ने पौधारोपण किया गया। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
डीआरएम ऑफिस नई दिल्ली पर शाखा सचिव के नेतृत्व में व शाखा उपाध्यक्ष कॉमरेड राकेश शर्मा के संचालन में व दिल्ली मंडल महिला कन्वेनर के संयोजन में नई दिल्ली स्टेशन पर स्टेशन निदेशक कार्यालय के बाहर भोजनावकाश के समय आयोजित किया गया।
शोक सभा का आयोजन किया
सुबह को कॉम दिनेश भारद्वाज, कॉम राकेश शर्मा व उनकी टीम द्वारा अजमेरी गेट साइड में पौधे लगाए गए। भोजनावकाश के समय प्लेटफार्म 1 पर सभा का आयोजन किया जिसमें बालासोर में ह्रदय विदारक और वीभत्स दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए शोक सभा और घायल साथियों के लिए शीघ्र से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना सभा रखी गई ।
रिक्त पदों पर भरपाई की प्रशासन से की अपील
कॉम दिनेश भारद्वाज ने रेल में रिक्त पदों को भरपाई के लिए प्रशासन से अपील की ,एनपीएस के खिलाफ चल रहे संघर्ष में भागीदारी निभाने के लिए उपस्थित सभी साथियों को प्रोत्साहित किया । उपस्थित साथियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम किया गया।
प्रदूषण रोकने के संबंध में दी जानकारी
कॉम नीना यादव ने प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण के प्रदूषण के बारे में व प्रदूषण रोकने के लिए उनके समाधान पर विशेष वक्तव्य रखे। स्टेशन निदेशक नई दिल्ली ने सभा को संबोधित किया व उपस्थित साथियों के साथ पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए #SayNoToPlastic संकल्प लिया।
नए भर्ती हुए युवाओं को संगठन के बारे में दी जानकारी
सभा में आज विशेष बात यह रही कि लगभग 30 नए pointsmain भर्ती युवाओं को भी संगठन के बारे में जानकारी दी व NRMU संगठन के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्हें बताया गया कि एकमात्र एआईआरएफ संगठन अपनी स्थापना के संघर्षशील 100 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है जो कि सिर्फ कर्मचारियों के चंदे से चलता है। भोजनावकाश की सभा के बाद नई दिल्ली स्टेशन पहाड़गंज साइड में कॉम सुरेश शर्मा ,कॉम जतिन कुमार इत्यादि ने भी कई पौधे लगाए ।