Khabarwala 24 News Simbhaoli(Hapur) (अमजद खान) : NSS Camp किसान पी.जी कालेज सिम्भावली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (प्रथम और द्वितीय) के सात दिवसीय विशेष शिविर (दिवा) का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई गोविन्द पाण्डेय एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय डॉ कुंवर जीशान खान के नेतृत्व क्रमशः टोडरपुर और हिम्मतपुर ग्राम ब्लाक सिंभावली में हुआ।
शिविर का हुआ शुभारंभ (NSS Camp)
इस शिविर के दौरान चयनित 50-50 स्वयं सेवक /सेविकाओं ने हिस्सा लिया। शिविर का शुभारंभ ईश्वर वंदना और दीप प्रज्वलित करने के साथ किया गया। इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लक्ष्य गीत ‘उठे समाज के लिए उठे उठे, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें, का गायन किया गया।
सड़क नियमों की जानकारी दी (NSS Camp)
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शिवनंदन शुक्ला उपस्थित रहें। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों /सेविकाओं के लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।कार्यक्रम अधिकारी डा. कुंवर जीशान ने सड़क सुरक्षा के बारे स्वयं सेवक/सेविकाओं को सड़क के नियमों से अवगत कराया जिसमें विशेषत साईकिल पर रिफ्लेक्टर के प्रयोग और यातायात के नियमों का पालन करना। तत्पश्चात स्वयं सेवक/सेविकाओं ने ग्रामीण क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया।
सड़क सुरक्षा संबंधित पोस्टर बनाएं (NSS Camp)
द्वितीय सत्र में सड़क सुरक्षा पर स्वयं सेवक/सेविका ने पोस्टर प्रतियोगिता प्रिंस कुमार, नकुल त्यागी, विशाल चौहान एवं प्रियांशी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर बनाने में सहभागिता की, उसके अतरिक्त मोहम्मद अनस, साक्षी यादव एवं निशा ने सड़क सुरक्षा के सम्बंध में भाषण दिया।