खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: एसएसवी पीजी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना NSS की चार यूनिट का नवीन मंडी स्थित डा.अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल में सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य ने छात्रों को अनुसाशन का पाठ पठाया और योगाचार्य ने योग कराकर छात्रों को स्वस्थ रहने के मंत्र दिए।
NSS शिविर का शुभारंभ यज्ञ के साथ किया गया। प्राचार्य प्रो.नवीन कुमार ने कहा कि अनुशासन जीवन का अभिन्न अंग है। बिना अनुशासन के हम किसी कार्य में सफल नहीं हो सकते हैं। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अनुशासन में रहकर प्रयासरत रहना चाहिए।
छात्रों को योग का अभ्यास कराया
योगाचार्य मोहित शर्मा ने शिविर में छात्रों को योग का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में योग को शामिल करने से हमें विभिन्न बीमारियों से निजात मिल जाती है। योग के साथ साथ अपने खानपान और दिनचर्या में भी संतुलन बनाना आवश्यक है।
यह रहे मौजूद
शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डा.जीके शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी धमेंद्र कुमार, डा.राहुल कुमार, डा.संजय कुमार, डा.देवेंद्र प्रताप सिंह, डा.लक्ष्मण सिंह गौतम, हेमंत कुमार आदि का सहयोग रहा।