Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur):(अमजद खान) NSS Special Camp किसान पी.जी कालेज सिंभावली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (प्रथम और द्वितीय) के सातवें दिन विशेष शिविर (दिवा) का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई गोविन्द पाण्डेय एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय डॉ कुंवर जीशान खान के नेतृत्व ग्राम हिम्मतपुर ग्राम में हुआ।
लक्ष्य गीत का गायन किया (NSS Special Camp)
इस शिविर के सातवें दिन चयनित 50-50 स्वयं सेवक /सेविकाओं ने हिस्सा लिया। शिविर का शुभारंभ ईश्वर वंदना और दीप प्रज्वलित करने के साथ किया गया। इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लक्ष्य गीत का गायन किया गया। आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि कालेज प्रबंधन समिति के सचिव संदीप कुमार रहे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ नीलम कुमारी, अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग रहीं।
स्वयंसेविकाओं को प्रेरित किया (NSS Special Camp)
प्रबंधन समिति के सचिव संदीप कुमार सभी स्वयं सेविकाओं से आह्वान किया है कि अपने जन्म दिन पर एक वृक्ष अवश्य लगाने का संकल्प दिलाया तथा कॉलेज की तरफ से भविष्य में होने वाले सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम मे सहयोग देने की बात कही। डॉ नीलम ने स्वयं सेवकों /सेविकाओं को हार्डवर्क तथा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को करने के लिए प्रेरित किया। सातों दिनों के किये गये कार्यों का ब्यौरा डॉ कुँवर ज़ीशान खान ने दिया। उसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों /सेविकाओं ने सात दिन के अनुभव को व्यक्त किया ।
राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन (NSS Special Camp)
मंच का संचालन डॉ गोविंद पांडे ने किया। इस मौके पर डॉ शिवांगी सिंह, डॉ रमेश वर्मा, श्री राजेन्द्र (भगत जी) व ग्राम हिम्मतपुर के गणमान्य लोग मौजूद रहें। द्वितीय सत्र में छात्रों ने गुरुओं के प्रीति भक्ति गीत “गुरु के समान नहीं दूसरा जहान मे” गाया तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।