Thursday, November 21, 2024

Occasion Of Diwali दिवाली के मौके पर नहीं टलेगा ‘सिंघम 3’ और ‘भूल भुलैया 3’ का क्लैश, जिद के चक्कर में मेकर्स का बड़ा नुकसान होना तय

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Occasion Of Diwali भारत के सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली अभी लगभग डेढ़ महीने दूर है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से पटाखों की आवाज अभी से आने लगी है। दिवाली के मौके पर बॉलीवुड के दो बड़े चर्चित प्रोजेक्ट्स बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने जा रहे हैं- भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन (सिंघम 3)।

दोनों ही बॉलीवुड की बड़ी फ्रैंचाइजी हैं और दोनों में ही बॉलीवुड के टॉप स्टार्स हैं। दोनों ही फिल्मों का इंतजार जनता तभी से कर रही है जबसे ये अनाउंस हुए हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर क्लैश दोनों ही फिल्मों का नुक्सान कर सकता है। आइए बताते हैं कैसे…

क्लैश बचाने से ‘सिंघम अगेन’ मेकर्स का इनकार (Occasion Of Diwali)

कोईमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने सिंघम अगेन के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और फिल्म के स्टार अजय देवगन से मुलाकात की, और उन्हें अपनी फिल्म की डेट आगे बढ़ाने को कहा ताकि दोनों ही फिल्मों को नुक्सान ना हो।

मगर ‘सिंघम अगेन’ की टीम ने ये कहते हुए मना कर दिया कि वो पहले ही दो बार फिल्म टाल चुके हैं इसलिए और ज्यादा टालने पर उनके प्रोडक्ट का नुक्सान होगा। ‘सिंघम अगेन’ की टीम ने ये भी कहा है कि उनकी फिल्म दिवाली पर रिलीज होने के लिहाज से ही डिजाईन की गई है।

दोनों फिल्मों में दम मगर क्लैश से कमाई होगी कम (Occasion Of Diwali)

‘भूल भुलैया’ बॉलीवुड की एक बड़ी फ्रैंचाइजी है। दो साल पहले आई कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ ने इंडिया में नेट 186 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये लॉकडाउन के बाद आई सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी।

कार्तिक आर्यन कॉमिक रोल में जनता को बहुत पसंद हैं और इस बार उनके साथ विद्या बालन भी नजर आने वाली हैं, जो ‘भूल भुलैया’ की ऑरिजिनल मंजूलिका हैं। ऐसे में अनाउंसमेंट के वक्त से ही ट्रेड को ‘भूल भुलैया 3’ से 300 करोड़ तक के कलेक्शन की उम्मीद है। दूसरी तरफ ‘सिंघम 3’ रोहित शेट्टी की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है।

कॉप यूनिवर्स की अल्टीमेट फिल्म भी माना जा रहा (Occasion Of Diwali)

‘सिंघम 3’ रोहित के कॉप यूनिवर्स की अल्टीमेट फिल्म भी माना जा रहा है। अजय देवगन 10 साल बाद अपने ऑनस्क्रीन कॉप अवतार सिंघम की कहानी लेकर लौट रहे हैं। ‘

सूर्यवंशम’ में सिंघम के रोल में अजय के कैमियो को जो रिएक्शन मिले थे, वो अपने आप में इस बात की गारंटी लग रहे थे कि ‘सिंघम 3’ जब भी आएगी, कम से कम 300 करोड़ तो कमाएगी ही। पूरा चांस है कि दोनों फिल्मों में प्रमोशंस के दौरान भी बहुत होड़ होगी। अब पूरा खेल सिर्फ क्रिटिक्स के रिव्यू और जनता से मिलने वाली तारीफ का हो गया है। दोनों ही फिल्मों को पोटेंशियल 300 करोड़ हिट माना जा रहा था।

कोई पोस्टर या प्रमोशनल मैटेरियल सामने नहीं आया (Occasion Of Diwali)

मगर अब क्लैश की वजह से दोनों के लिए ही इतनी कमाई करना थोड़ा मुश्किल होगा। इस तरह की कमाई करने के लिए दोनों ही फिल्मों को जोरदार शुरुआत के साथ कम से कम 3 हफ्ते अच्छी कमाई करनी होगी। दिवाली पर परिवार के साथ थिएटर्स में जाने का एक शौक लोगों में रहता है।

मगर ये आउटिंग खर्च भी करवाती है तो दर्शकों का एक बड़ा सेक्शन दोनों में से एक फिल्म को चुनेगा और यही चीज दोनों फिल्मों की कमाई को नुक्सान पहुंचाएगी। ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ से अभी तक कोई पोस्टर या प्रमोशनल मैटेरियल सामने नहीं आया है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘भूल भुलैया 3’ के फेवर में ये चीज (Occasion Of Diwali)

ऊपर से ‘सिंघम 3’ में अजय के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ भी होंगे। लेडी कॉप बनकर दीपिका पादुकोण आ रही हैं और करीना कपूर भी लीड रोल में हैं। यानी रोहित की फिल्म में सिर्फ 300 करोड़ ही नहीं बल्कि और भी आगे जाने का मसाला है।

जहां दोनों ही फिल्मों में काफी दमखम और स्टार पावर है। वहीं एक मामले में ‘भूल भुलैया 3’ थोड़ी मजबूत है। बॉलीवुड में ये साल हॉरर वाली फिल्मों के लिए बहुत बेहतरीन रहा है। ‘शैतान’, ‘मुंज्या’ और हाल ही में ‘स्त्री 2’ की धुआंधार कामयाबी इस बात का सबूत है।

इस साल एक्शन एंटरटेनर फिल्मों का रिकॉर्ड खराब रहा (Occasion Of Diwali)

‘सिंघम 3’ एक्शन एंटरटेनर है और इस साल ऐसी फिल्मों का रिकॉर्ड खराब रहा है। ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’, अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकीं।

यहां तक कि बॉलीवुड की सबसे जोरदार एक्शन फिल्मों में से एक बताई जा रही ‘किल’ के लिए भी दर्शक थिएटर्स नहीं गए जबकि ‘सिंघम 3’ के लिए पॉजिटिव बात ये है कि इसमें स्टारपावर बहुत तगड़ी है, जो ऑडियंस को अपील कर सकती है। ये तो दिवाली पर ही पता लगेगा कि फिल्मों में से किसका बम बॉलीवुड मोहल्ले में लोगों के कान झनझना देगा और किसका बम बिना धमाका किए फुस्स होगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!