ODI World Cup 2023 Khabarwala 24 News New Delhi: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं। उनको चेन्नई में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहीं कारण है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले मैच में नहीं खेल सकेंगे। भारतीय ओपनर को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया और वर्तमान में वह चिकित्सा विशेषज्ञों की निगरानी में हैं।
क्रिकबज की मानें तो शुभमन गिल का प्लेटलेट काउंट पिछले कुछ समय से कम है, यही कारण है कि वह टीम के साथ दूसरे मैच के लिए दिल्ली नहीं गए। जहां भारत को बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का अपना दूसरा मैच खेलना है। टीम प्रबंधन को चिकित्सकीय सलाह दी गई है कि प्लेटलेट काउंट कम होने पर उड़ान भरने से बचें। इससे पहले सोमवार को बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर पुष्टि की थी कि गिल दिल्ली मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वे चेन्नई में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।
सूर्या कुमार यादव हो सकते हैं टीम में शामिल !
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को खेलना है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान की टीम होगी। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकता है। भले ही टीम इंडिया पहला मैच जीत गई लेकिन टीम में अभी भी कुछ सुधार की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले ईशान किशन अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शायद न खेलते दिखे। उनकी जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर केएल राहुल और रोहित शर्मा एक साथ ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।