Khabarwala 24 News Hapur:जनपद में 20 मार्च को Governor के प्रस्तावित दौरे को लेकर अफसरों ने किया निरीक्षण, जिला अस्पताल, आंगनबांड़ी केंद्र, वृद्दा आश्रम पहुंचे अफसर आनंदीबेन पटेल प्रस्तावित दौरा है। इसको लेकर मंगलवार को डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी अभिषेक वर्मा ने जिला अस्पताल, आगंनबाड़ी केंद्र, वृद्ध आश्रम का औचक निरीक्षण किया।डीएम ने जिला अस्पताल के सी ब्लाक में साफ-सफाई और रंगाई -पुताई का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया।
दवाओं के बारे में भी जानकारी ली
मंगलवार को डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी अभिषेक वर्मा दस्तोई रोड स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने अस्पताल के ए, बी और सी ब्लाक में स्थित एमएनसीयू वार्ड, एनआरसी वार्ड, इमरजेंसी और कोविड वार्डों का निरीक्षण किया। इसके अलावा दोनों अधिकारियों ने अस्पताल में मौजूद दवाओं के बारे में भी जानकारी ली।
व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश
डीएम और एसपी को सी ब्लाक में साफ- सफाई की व्यवस्था बेहतर नहीं मिली। वहां पर रंगाई- पुताई भी ठीक प्रकार से नहीं थी। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी को निर्देश दिया कि मौके पर साफ-सफाई बेहतर की जाए। साथ ही इस ब्लाक को सुंदर बनाने के लिए गमले भी लगवाए जाए। जिला अस्पताल के सीएमएस डाक्टर प्रदीप मित्तल ने बताया कि अधिकारियों की ओर से जो निर्देश प्राप्त हुए हैं, उन पर तत्काल प्रभाव से काम शुरू करा दिया गया है।
संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
इसके बाद अधिकारियों की टीम ने दोयमी रोड स्थित वृद्ध आश्रम और प्राथमिक विद्यालय अनवपुर और वहां के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
————-