खबरवाला24 न्यूज: धौलाना पुलिस ने शनिवार देर रात को सड़क के किनारे खड़े वाहनों से तेल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा ।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कैंटर , 300 लीटर डीजल , दो तमंचे, दो चाकू ,तेल चुराने के उपकरण बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात को मुखबिर की सूचना पर धौलाना में पिलखुवा चौराहा के पास उप निरीक्षक बालेंद्र सिंह ने एक कैंटर की तलाशी ली । इस दौरान पुलिस ने ट्रक के अंदर से ड्रमो में रखा 300 लीटर डीजल ,6 बाल्टी ,4 ड्रम पाइप और अन्य तेल चोरी के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने मौके से पिलखुवा के मोहल्ला अलवीनगर निवासी समानु, देहरा निवासी अफजाल और पिपलेड़ा निवासी राहत को गिरफ्तार किया है। जबकि देहरा निवासी जाकिर मौका से फरार हो गया।
पकड़े गए आरोपी धौलाना और औद्योगिक क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में सड़क पर, होटलों पर खड़े वाहनों से तेल चोरी करने का कार्य करते हैं।
पहले भी पकड़ा जा चुका है फरार हुआ जाकिर
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि जाकिर कुछ दिन पूर्व पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था, उसकी टांग में गोली लगी थी। इसके बावजूद जाकिर जमानत पर बाहर आकर फिर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा।
शातिर अंदाज में करते थे तेल चोरी
धौलाना पुलिस ने वाहनों से तेल चोरी करने वाले जिस गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सदस्य शातिर अंदाज में तेज चोरी करते थे। चोरों ने अपने कैंटर के अंदर एक छोटी सी खिड़की बनवा रखी थी। कैंटर को किसी भी वाहन के बगल में खड़ा करके खिड़की के रास्ते से दूसरे वाहन से तेल चोरी किया जाता था।