Khabarwala 24 News New Delhi: Okaya cheapest electric bike भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड अब बढ़ने लगी है। हाल ही में भारत में आई ओकाया की स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक Ferrato Disruptor अपने डिजाइन और फीचर्स के दम पर ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। कंपनी के अनुसार यह एक किफायती बाइक है जिसका इस्तेमाल रोजाना ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए किया जा सकता है। इस बाइक की कीमत 1.60 लाख रुपये रखी है। हमने इस बाइक की रनिंग कॉस्ट 25 किलोमीटर, 50 किलोमीटर और 100 किलोमीटर के हिसाब से निकाली है, जो वाकई आपको भी चौंका देती है। यह पेट्रोल बाइक से काफी किफायती साबित होती है। आइये चलिए इसके बारे में जानते हैं।
100 किलोमीटर 25 रुपये में (Okaya cheapest electric bike)
ओकाया के मुताबिक नई इलेक्ट्रिक बाइक Ferrato Disruptor सिर्फ 25 पैसे में एक किलोमीटर चलती है। इस लिहाज से अगर आप एक दिन में 100 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो आपका कुल खर्च 25 रुपये आएगा। वहीं आप अगर प्रतिदिन 50 किलोमीटर की दूरी इस बाइक से तय करते हैं तो यह खर्च 12.5 रुपये तक आएगा। इतना ही नहीं 25 किलोमीटर की दूरी तय करने पर आपका कुल खर्च महज 6.25 पैसे तक आएगा। अब इस लिहाज से यह बाइक काफी किफायती साबित हो सकती है।
रेंज और बैटरी पैक (Okaya cheapest electric bike)
इस बाइक में 3.97 KWh की LFP बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज पर 129 Km रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 95 Kmph है। यह बाइक 6.37Kw की पावर और 228Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। ओकाया का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक बाइक की रनिंग कॉस्ट सिर्फ 25 पैसे प्रति किलोमीटर है। अगर आप इस बाइक को 50-60Kmphकी स्पीड से चलाते हैं तो आपको काफी अच्छी ड्राइविंग रेंज मिल सकती है। हाई स्पीड में रेंज घट जाती है।
फीचर्स और डिजाइन (Okaya cheapest electric bike)
ओकाया की नई इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन आपको पसंद आ सकता है। यह दिखने में एक दम पेट्रोल बाइक की तरह ही है। यह कहीं से भी इलेक्ट्रिक बाइक जैसी नहीं लगती। इसमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मिलेगा। बाइक के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। आजकल 150 cc या इससे बड़े इंजन वाली पेट्रोल बाइक की ऑन रोड कीमत 1.50 लाख रुपये तक जाती है, ऊपर से उनकी माइलेज भी काफी कम आती है। ऐसे में ओकाया इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में आप विचार कर सकते हैं।