Wednesday, November 13, 2024

Ola Electric Big Companies लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड, बिक्री में बना नंबर-1, दिग्गज कंपनियों को भी पीछे छोड़ चुकी है ओला इलेक्ट्रिक

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ola Electric Big Companies भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बात करें तो इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सबसे ज्यादा डिमांड है। मार्केट में TVS, Hero, Ather समेत कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेच रही हैं, लेकिन एक कंपनी है जो बिक्री के मामले में इन दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ चुकी है।

यहां हम बात कर रहे हैं मार्केट लीडर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के बारे में जिसने जुलाई 2024 में 114.49 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 41,624 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों की बिक्री के बारे में…

ज्यादा ऑप्शन होने से बिक्री में इजाफा (Ola Electric Big Companies)

मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध होने के वजह से भी बिक्री में इजाफा हुआ है। ठीक एक साल पहले यानी जुलाई 2023 में कंपनी की कुल बिक्री 19,406 यूनिट की थी। बिक्री में इस बढ़ोतरी की बदौलत इस सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर बढ़कर 38.64 पर्सेंट हो गया है। बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस रही।

टीवीएस और बजाज की सालाना बिक्री (Ola Electric Big Companies)

टीवीएस ने इस दौरान 87.40 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 19,486 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री की। टीवीएस मार्केट में अपनी iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन मॉडलों को बेच रही है। तीसरे नंबर पर बजाज रही जिसने 327.43 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,657 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री दर्ज कराई।

विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर पांचवें नंबर पर (Ola Electric Big Companies)

इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एथर रही। एथर ने इस दौरान 50.89 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 10,087 यूनिट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री की। वहीं हीरो मोटोकॉर्प 409.60 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ के साथ कुल 5,045 यूनिट विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही।

ओला के तीन मॉडल मार्केट में उपलब्ध (Ola Electric Big Companies)

इस समय ओला इलेक्ट्रिक के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल मार्केट में उपलब्ध हैं। इनमें S1 Pro, S1 Air और S1 X शामिल हैं। Ola S1 pro कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है कीमत 1.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं ओला S1 Air की कीमत 1,06,499 रुपये (एक्स-शोरूम) और ओला S1 X की कीमत 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!