Thursday, November 14, 2024

Ola Electric Scooter को खरीदने का सुनहरी माैका, फरवरी में कंपनी दे रही है जबरदस्त डिस्काउंट, जल्दी करें…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ola Electric Scooter प्रमुख घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ‘ओला इलेक्ट्रिक’ ने अपने स्कूटरों पर भारी छूट देने की घोषणा की है। यह फैसला टाटा मोटर्स और एमजी मोटर्स कंपनियों द्वारा अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर छूट की घोषणा के बाद सामने आया है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी में अपने स्कूटर्स की कीमतों में 25,000 रुपये तक की कटौती की है। इसके बाद S1 प्रो, S1 एयर और S1 X+ की कीमतें कम हो गई है। बता दें कि कंपनी ने सिर्फ S1 Portfolio पर छूट देने का ऐलान किया है। हालांकि डिस्काउंट प्राइस सिर्फ फरवरी महीने तक के लिए वैलिड है।

कंपनी के इन माॅॅडल की इतनी रहेगी कीमत (Ola Electric Scooter)

कंपनी ने Ola S1 X+ की कीमत 1.09 लाख रुपये से घटाकर 84,999 रुपये कर दी गई है। वहीं Ola S1 Air की कीमत 1.19 लाख रुपये से घटाकर 1.05 लाख रुपये कर दी गई है। Ola S1 Pro की कीमत में 18 हजार रुपये की कटौती की गई है। इस स्कूटर को अब 1.48 लाख रुपये के बजाए आप 1.30 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

8 साल/80000 किमी की विस्तारित बैटरी (Ola Electric Scooter)

छूट के अलावा, कंपनी इस महीने की शुरुआत से बिना किसी अतिरिक्त लागत के पूरे प्रोडक्ट रेंज पर 8 साल/80000 किमी की विस्तारित बैटरी वारंटी भी दे रही है। इसके अलावा कंपनी सर्विस नेटवर्क को बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है।

2024 के अंत 600 सर्विस सेंटर की योजना (Ola Electric Scooter)

फिलहाल कंपनी के देशभर में 414 सर्विस सेंटर हैं। कंपनी की योजना 2024 के अंत तक बढ़ाकर 600 करने की है। घरेलू बाजार में एंट्री के बाद से शानदार बिक्री के साथ आगे बढ़ रही ओला इलेक्ट्रिक लगातार नए उत्पाद पेश कर रही है।

2024 में बिक्री में 26% की बढ़ोतरी दर्ज (Ola Electric Scooter)

लिहाजा कंपनी की बिक्री भी लगातार बढ़ रही है। कंपनी ने 2024 में बिक्री में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने कथित तौर पर पिछले महीने ही 32,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं।

बाजार में सबसे अच्छी बिक्री हासिल की है (Ola Electric Scooter)

ओला इलेक्ट्रिक ने बाजार में सबसे अच्छी बिक्री हासिल की है इसका मुख्य कारण उन्नत सुविधाओं के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआत है। कंपनी पहले से ही S1 Pro और S1 Air जैसे मॉडल बेच रही है।

पहले भी कई आकर्षक ऑफर पेश कर चुकी (Ola Electric Scooter)

कंपनी आने वाले दिनों में न सिर्फ नए स्कूटर बल्कि एक इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करने की तैयारी में है। वही यह पहली बार नहीं है कि ओला इलेक्ट्रिक ने अपने उत्पादों पर छूट या ऑफर की घोषणा की है। वह पहले भी कई आकर्षक ऑफर पेश कर चुकी है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!