Wednesday, April 30, 2025

Ola Electric Scooter vs Hero Electric Scooter किस इलेक्ट्रिक स्कूटर में है ज्यादा दम, किसकी रेंज है ज्यादा किसकी है कम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ola vs Hero Electric Scooter किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए उसका आपके बजट में फिट होना जरूरी है। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक जैसी नई कंपनी ने अपने Ola S1 Pro की बदौलत काफी तेज प्रगति की है। वहीं देश की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को Hero Vida ब्रांड नाम से मार्केट में लेकर आई है। इन दोनों स्कूटर के टॉप मॉडल के बेसिस पर समझने की कोशिश करते हैं कि दोनों में कौन ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Ola vs Hero Electric Scooter)

ओला इलेक्ट्रिक का सबसे ज्यादा सेल होने वाला स्कूटर एस1 प्रो है,जिसका अब थर्ड जेनरेशन एस1 प्रो प्लस मार्केट में है जबकि हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपग्रेड करके अब Hero Vida V2 लेकर आ चुकी है। अगर कीमत के लिहाज से देखें तो Ola S1 Pro+ के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये है जबकि Hero Vida V2 Pro (टॉप मॉडल) की एक्स-शोरूम प्राइस 1.20 लाख रुपये है। ये दोनों ही कीमत दिल्ली के मार्केट में हैं।

स्कूटर की बैटरी में बड़ा दम (Ola vs Hero Electric Scooter)

ओला एस1 प्रो+ और हीरो विडा वी2 प्रो, दोनों स्कूटर में एक बड़ा फर्क उनके बैटरी पैक का ही है। ओला का स्कूटर जहां फिक्स बैटरी के साथ आता है। वहीं हीरो के स्कूटर में आपको रिमूवेबल बैटरी मिलती हैं। ओला के स्कूटर में आपको 5.3 kWh और 4 kWh की बैटरी का ऑप्शन मिलता है। वहीं हीरो के स्कूटर में दो रिमूवेबल बैटरी होती हैं, जिनकी टोटल पावर 3.9 kWh है।

किसमें कितनी मिलती है रेंज? (Ola vs Hero Electric Scooter)

अगर ओला इलेक्ट्रिक के थर्ड जेनरेशन Ola S1 Pro+ के 4 kWh वाले स्कूटर का कंपेरिज Hero Vida V2 Pro के 3.9 kWh वाले बैटरी पैक की रेंज से करें, तो ओला स्कूटर सिंगल चार्ज में 242 किमी की रेंज और 128 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड क्लेम करता है। वहीं हीरो का स्कूटर सिंगल चार्ज में 162 किमी की रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड ही देता है।

26 लीटर का बूट स्पेस भी (Ola vs Hero Electric Scooter)

वहीं ओला का स्कूटर 2.3 सेकेंड में 0-40 किमी की रफ्तार पकड़ता है, तो हीरो के स्कूटर में यही रफ्तार 2.9 सेकेंड में मिलती है। अच्छी बात बस इतनी है कि हीरो के स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी होने के साथ-साथ 26 लीटर का बूट स्पेस भी है। वहीं थर्ड जेनरेशन की वजह से ये पहले के मुकाबले काफी रिफाइन प्रोडक्ट है।

कौन कितना वैल्यू फॉर मनी? (Ola vs Hero Electric Scooter)

अगर इस पॉइंट पर दोनों स्कूटर को परखा जाए, तो ओला का स्कूटर से बैटरी पैक पर आपको ज्यादा रेंज का भरोसा देता है। वहीं हीरो के स्कूटर की खासियत रिमूवेबल बैटरी है, जो उसकी चार्जिंग को काफी सुविधाजनक बनाती है। इतना ही नहीं रिमूवेबल बैटरी के साथ इसमें अच्छा खासा बूट स्पेस भी मिलता है। हालांकि इन दोनों स्कूटर की कीमत में करीब 30,000 रुपये का अंतर है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!