Thursday, December 12, 2024

Ola Maps vs Google Maps भारत में लॉन्च हो गया स्वदेशी Ola Maps, Google Maps की छुट्टी, सालभर FREE ऐक्सेस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ola Maps vs Google Maps भारतीय मार्केट में Ola Electric ने एक बड़ी घोषणा कर दी है और खुद की स्वदेशी नेविगेशन सेवा Ola Maps नाम से लॉन्च की है। यह घोषणा कंपनी के फाउंडर और CEO भाविष अग्रवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर की है। कंपनी ने अपना नेविगेशन सिस्टम खुद डिवेलप किए जेनरेटिव AI आधारित असिस्टेंट Krutrim की मदद से तैयार किया है।

Ola Maps vs Google Maps भाविष ने X अकाउंट पर लिखा, “Azure से अलग होने के बाद भारतीय डिवेलपर्स के पास Google Maps से अलग होने का वक्त आ गया है। कृत्रिम पर सभी डिवेलपर्स को Ola Maps का फ्री ऐक्सेस सालभर के लिए मिल रहा है।” उन्होंने लिखा कि भारतीय डिवेलपर्स और यूजर्स देश को मैप करने के लिए लंबे वक्त तक विदेशी ऐप की मदद लेते रहे और अब बदलाव का वक्त है।

इन यूजर्स को मिलेगा Ola Maps का ऐक्सेस (Ola Maps vs Google Maps)

ओला का दावा है कि नई नेविगेशन सेवा के साथ गूगल मैप्स के मुकाबले बेहतर और भरोसेमंद अनुभव मिलेगा। कंपनी की मानें तो Ola Maps सेवा भारत के ट्रैफिक और तेजी से बदलते रास्तों के हिसाब से अपडेट होती रहेगी और इसमें लगातार बदलाव किए जाएंगे। फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर और ओला कैब ऐप में Ola Maps का ऐक्सेस दिया जा रहा है और कंपनी की कोशिश इसे बाकी ऐप्स का हिस्सा बनाने की भी रहेगी।

इन फीचर्स के चलते बेहद खास है Ola Maps (Ola Maps vs Google Maps)

नई सेवा में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो Ola Maps में AI-बेस्ड एल्गोरिद्म के अलावा लाखों गाड़ियों का रियल-टाइम डाटा इंटीग्रेट किया जाएगा। इसके अलावा इसमें ओपेन स्ट्रीट मैप्स यूज करने और कॉन्ट्रिब्यूट करने का विकल्प भी मिल रहा है। कंपनी अगले कुछ महीनों में और भी फीचर्स को इसका हिस्सा बनाएगी और इसके जरिए गूगल मैप्स को टक्कर देने की कोशिश करेगा।

लंबे वक्त से इसकी तैयारी कर रही थी कंपनी (Ola Maps vs Google Maps)

आपको याद दिला दें कि ओला ने साल 2021 में GeoSpoke नाम की एक पुणे बेस्ड जियो-स्पेशियल सेवाएं देने वाली कंपनी का अधिग्रहण किया था। इसके अलावा कंपनी ने मई, 2024 में अपना पूरा काम माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर से हटाकर खुद के क्लाउड प्लेटफॉर्म कृत्रिम पर शिफ्ट कर लिया था। कंपनी का दावा है कि Ola Maps इस्तेमाल करने से हर साल कंपनी की 100 करोड़ रुपये की बचत होगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles