Wednesday, April 16, 2025

Ola Roadster X Bike ओला इलेक्ट्रिक की बाइक बुक करने वालों के लिए खुशखबरी, ग्राहकों के लिए जल्द ही शुरू होगी डिलीवरी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ola Roadster X Bike ओला इलेक्ट्रिक की बाइक रोडस्टर X (Ola Roadster X) बुक करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। ओला ने अपनी बाइक का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं कुछ डीलरों पर बाइक पहुंचना भी शुरू हो गई है। उम्मीद है कि बुक करने वाले ग्राहकों को बाइक की डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी। ओला रोडस्टर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

ग्राउंड क्लीयरेंस (Ola Roadster X Bike)

बाइक में 18 इंच का फ्रंट एलॉय व्हील और 17 इंच का रियर एलॉय व्हील है। दोनों में ट्यूबलेस टायर लगे हैं। इसमें 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। ओला बाइक में 4.3 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।

3 मॉडल में बाइक (Ola Roadster X Bike)

ओला बाइक 3.5kWh , 4.5kWh और 6 kwh तीन अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। बाइक की कीमत दिल्ली में ऑन रोड करीब 1.6 लाख रुपए से शुरू होकर करीब 1.51 लाख रुपए तक है। खास बात यह है कि बाइक की मैक्सिमम रेंज 248 किमी है और यह बैटरी पैक पर डिपेंड करता है।

बेस मॉडल (Ola Roadster X Bike)

ओला रोडस्टर एक्स का बेस मॉडल में 3.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह बाइक सबसे किफायती मॉडल भी है। इसकी करीब 1.15 लाख रुपए दिल्ली में ऑन रोड है। यह वैरिएंट फुल चार्ज पर 151 किलोमीटर की रेंज देता है। यह 3.4 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी/घंटा है।

मिड मॉडल (Ola Roadster X Bike)

मिड वेरिएंट में 4.5 kWh बैटरी लगी हुई है इसकी कीमत करीब 1.30 लाख रुपए दिल्ली में ऑन रोड है। यह बेस मॉडल की तुलना में फुल चार्ज पर 190 किलोमीटर की बेहतर रेंज देता है। इसकी बड़ी बैटरी ज्यादा पावरफुल है। यह मॉडल 3.1 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। बाइक की टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा है।

टॉप मॉडल (Ola Roadster X Bike)

ओला रोडस्टर एक्स के टॉप मॉडल में सबसे बड़ी 6 kWh की बैटरी लगी है। इसकी कीमत करीब 1.51 लाख रुपये दिल्ली में ऑनरोड है। इस वेरिएंट में सबसे बड़ी वाली बैटरी है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 248 किलोमीटर की रेंज देती है। मिड वेरिएंट की तरह यह 3.1 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles