Sunday, December 22, 2024

OLD Pension Scheme पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, जानिए किस राज्य में चल रही बड़ी तैयारी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

OLD Pension Scheme Khabarwala 24 News New Delhi:पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली की मांग को लेकर महाराष्ट्र में लगभग 17 लाख सरकारी और अर्ध-सरकारी कर्मचारियों ने आठ नवंबर को राज्य के हर जिले और तहसील में ‘पारिवारिक मार्च’ आयोजित करने का फैसला किया है। राज्य कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों की एक समन्वय समिति के संयोजक विश्वास काटकर ने यह जानकारी मीडिया को दी।

कहां तक निकाला जाएगा मार्च (OLD Pension Scheme )

इस मार्च में शामिल होने वाले कर्मचारी ‘मेरा परिवार, मेरी पेंशन’ के नारों के साथ अपनी मांग को लेकर जिला कलेक्टरों और तहसीलदारों के कार्यालयों तक जाएंगे। महाराष्ट्र में 2005 में पुरानी पेंशन योजना बंद कर दी गई थी।

कर्मचारी करेंगे ओपीएस बहाली की मांग (OLD Pension Scheme )

बताया गया कि आठ नवंबर को सभी जिलों और तहसील में ‘पारिवारिक मार्च’ निकालने और ओपीएस की बहाली की मांग रखने का फैसला किया है इस दौरान यदि उचित प्रतिक्रिया नहीं हुई तो हम 14 दिसंबर से ओपीएस की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।’ आपको बता दें कि कर्मचारी ओपीएस की उनकी मांग को पूरा नहीं करने के कारण राज्य सरकार से खफा हैं। वह शिक्षा क्षेत्र के अप्रत्यक्ष निजीकरण को रद्द करने और सभी रिक्त पदों को भरने की भी मांग कर रहे हैं।

मार्च में लाखों कर्मचारियों के शामिल होने का दावा (OLD Pension Scheme )

बताया गया कि लगभग 17 लाख सरकारी और अर्ध-सरकारी कर्मचारी मार्च में शामिल होंगे। ओपीएस के तहत एक सरकारी कर्मचारी को उसके अंतिम आहरित वेतन के 50 फीसदी के बराबर पेशन की सुविधा मिलती है।

आरक्षण की पहले से ही मांग कर रहा मराठा समुदाय (OLD Pension Scheme )

राज्य में मराठा समुदाय के लोग आरक्षण की मांग को लेकर पहले से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार मराठा समुदाय को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है।

OLD Pension Scheme पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, जानिए किस राज्य में चल रही बड़ी तैयारी OLD Pension Scheme पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, जानिए किस राज्य में चल रही बड़ी तैयारी OLD Pension Scheme पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, जानिए किस राज्य में चल रही बड़ी तैयारी OLD Pension Scheme पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, जानिए किस राज्य में चल रही बड़ी तैयारी OLD Pension Scheme पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, जानिए किस राज्य में चल रही बड़ी तैयारी OLD Pension Scheme पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, जानिए किस राज्य में चल रही बड़ी तैयारी OLD Pension Scheme पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, जानिए किस राज्य में चल रही बड़ी तैयारी OLD Pension Scheme पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, जानिए किस राज्य में चल रही बड़ी तैयारी OLD Pension Scheme पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर, जानिए किस राज्य में चल रही बड़ी तैयारी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles