Monday, December 23, 2024

Old pension Scheme पुरानी पेंशन यूपी में नहीं होगी लागू हो , योगी सरकार ने विधानसभा में क्या दिया तर्क

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Old pension Scheme Khabarwala 24 News Lucknow: योगी सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल करने से इनकार कर दिया है। सरकार पुरानी पेंशन बहाल (Old pension Scheme)नहीं करेगी। इसको लेकर प्रदेश सरकार का कहना है कि नई पेंशन में कर्मचारियों को ज्यादा फायदा है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के कई सदस्यों ने कल बुधवार को विधानसभा में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर सवाल उठाया था।

प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यह स्पष्ट कर दिया कि नई पेंशन में पुरानी पेंशन योजना से ज्यादा लाभ हैं, इसलिए पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं होगी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कर्मचारियों की पेंशन राशि का 25 प्रतिशत सरकार के पास सुरक्षित है और 15 प्रतिशत जिम्मेदार संस्थाओं के पास है। यूपी में 5.59 लाख कर्मचारी और 3.36 लाख शिक्षक NPS के तहत पंजीकृत हैं।

अखिलेश यादव ने चुनाव के समय की थी घोषणा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव के समय घोषणा करते हुए कहा था कि सत्ता में आने पर समाजवादी पार्टी पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) को फिर से लागू करेगी। इससे शिक्षकों, कर्मचारियों और राज्य सरकार के अधिकारियों को फायदा होगा। उन्होंने अकहा कि मैंने पहले ही कर्मचारियों और इकोनॉमिक एक्सपर्ट्स से बात कर ली है और यह पाया है कि यह फंड बनाकर जरूरी धन का बंदोबस्त कर लिया जाएगा।

जानिए पुरानी पेंशन स्कीम के बारे में

टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट के अनुसार, साल 2004 से पहले गवर्नमेंट जॉब ज्वाइन करने वालों को रिटायरमेंट के बाद एक Defined Pension मिलती थी। यह पेंशन उनकी सर्विस की अवधि के बेस पर नहीं, बल्कि रिटायरमेंट के समय कर्मचारी की सैलरी पर निर्भर करती थी। इस स्कीम के तहत रिटायर्ड कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार वालों को भी पेंशन सुविधा का लाभ मिलता था।

2004के बाद से यह है व्यवस्था

साल 2004 से गवर्नमेंट जॉब (सशस्त्र बलों को छोड़कर) ज्वाइन करने वालों को NPS Scheme के तहत पेंशन मिलती है। इस स्कीम में सरकार 14 प्रतिशत का अंशदान करती है। वहीं कर्मचारी भी अंशदान करते हैं और रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के नाम से एक Corpus तैयार हो जाता है रिटायरमेंट के बाद उस Corpus से उसे एक Annuity खरीदनी होती है. इस Annuity के तहत हर महीने पेंशन मिलती है।

कर्मचारी कर रहे पुरानी पेंशन की मांग

आपको बता दें कि पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारी वर्षों से मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों प्रदेश भर में रथ यात्रा निकालकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की गई थी। बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने इस रथ यात्रा में भाग लिया था।

Old pension Scheme पुरानी पेंशन यूपी में नहीं होगी लागू हो , योगी सरकार ने विधानसभा में क्या दिया तर्क Old pension Scheme पुरानी पेंशन यूपी में नहीं होगी लागू हो , योगी सरकार ने विधानसभा में क्या दिया तर्क Old pension Scheme पुरानी पेंशन यूपी में नहीं होगी लागू हो , योगी सरकार ने विधानसभा में क्या दिया तर्क Old pension Scheme पुरानी पेंशन यूपी में नहीं होगी लागू हो , योगी सरकार ने विधानसभा में क्या दिया तर्क Old pension Scheme पुरानी पेंशन यूपी में नहीं होगी लागू हो , योगी सरकार ने विधानसभा में क्या दिया तर्क

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles