Khabarwala 24 News New Delhi : OnePlus 5G Good News आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। वनप्लस ने अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन OnePlus 11 की कीमत को फिर कम कर दिया है। फोन दो वेरिएंट में आता है और कंपनी ने इसके 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को प्राइस कट दिया है। लॉन्च के वक्त इस फोन की कीमत 56,999 रुपये थी।
कंपनी ने पहली बार इसे 2 हजार रुपये का प्राइस कट दिया था। अब इसकी कीमत को 3 हजार रुपये और कम कर दिया गया है। प्राइस कट के बाद इस फोन को आप 51,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI या HDFC बैंक के कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 3 हजार रुपये की छूट मिलेगी।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स ( OnePlus 5G Good News)
कंपनी इस फोन में 1440×3216 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का क्वॉड एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑफर किया जाने वा ना यह एमोलेड डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी मिलेगा। फोन 16जीबी तक की रैम ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ हैसलब्लैड पावर्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा (OnePlus 5G Good News)
इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी की दावा है कि यह इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से फोन केवल 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड लेटेस्ट Oxygen OS पर काम करता है।