Thursday, December 12, 2024

OnePlus Ace 5 Smartphone वनप्लस S सीरीज़ का स्मार्टफोन साल के अंत तक कर सकती है लांच, 6,200mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के साथ, जानें डिटेल्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : OnePlus Ace 5 Smartphone वनप्लस अपनी ऐस सीरीज़ का अगला संस्करण तैयार कर रहा है। वनप्लस ऐस 5 सीरीज के स्मार्टफोन को लेकर अब लीक्स तेज हो गए हैं। यह सीरीज इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है। अब लॉन्च से पहले सीरीज़ के संभावित वेनिला मॉडल यानी वनप्लस ऐस 5 के स्पेसिफिकेशन के बारे में एक और लीक सामने आया है। सीरीज में वनप्लस ऐस 5 के अलावा वनप्लस ऐस 5 प्रो भी लॉन्च होने की संभावना है।

स्पेसिफिकेशन का किया खुलासा (OnePlus Ace 5 Smartphone)

वनप्लस ऐस 5 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। चीन के मशहूर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। वीबो पर एक पोस्ट के जरिए टिपस्टर ने कहा है कि वनप्लस ऐस 5 में 6.78-इंच 8T LTPO डिस्प्ले हो सकता है। इसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा और यह माइक्रो कर्वेचर डिजाइन में आएगा। ऐस सीरीज़ का यह आगामी हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा।

बड़ी बैटरी व तेज चार्जिंग क्षमता (OnePlus Ace 5 Smartphone)

इसमें 6,200mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह एक डुअल सेल बैटरी हो सकती है. फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा जो 100W चार्जर के साथ आ सकता है। बड़ी बैटरी के साथ इतनी तेज चार्जिंग क्षमता इस फोन का खास आकर्षण हो सकती है। कैमरे की बात करें तो ऐस 5 में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा। इसमें एक बड़ा कैमरा सेंसर देखा जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में अलर्ट स्लाइडर भी दिया जा सकता है।

नवीन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट (OnePlus Ace 5 Smartphone)

कंपनी इस फोन को ग्लोबल मार्केट में वनप्लस 13R के नाम से लॉन्च कर सकती है। वनप्लस ऐस 5 प्रो सीरीज़ का टॉप मॉडल होगा लेकिन इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। कंपनी का आगामी Ace सीरीज स्मार्टफोन एक परफॉर्मेंस सेंट्रिक स्मार्टफोन हो सकता है। इस बारे में जल्द ही कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles