Khabarwala 24 News New Delhi :OnePlus Nord 4 का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 की पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon पर शुरू हो गई है। AI फीचर के साथ 100w की फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus Nord 4 को कंपनी ने मिडरेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है। मेटल यूनिबॉडी डिजाइन और डुअल-रियर कैमरा OnePlus लवर्स को काफी पसंद आ रहा है। ग्राहकों को लगभग 3,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल सकता है। साथ ही कंपनी फोन को 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर खरीदने की सुविधा दे रही है।
डिस्प्ले व कैमरा (OnePlus Nord 4)
Display: स्मार्टफोन में 6.74 इंच, 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz पर रिफ्रेश रेट और 2150nits पीक ब्राइटनेस मिलेगा। Camera: डुअल रियर कैमरे में प्राइमेरी 50MP SONY LYT-600 और 8MP का सोनी IMX335 अल्ट्रावाइड लेंस के साथ कैमरा मिलेगा। साथ ही ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं, फ्रंट में सोनी सेंसर वाला 16MP का कैमरा मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन
RAM और Storage : इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट मिलेंगे। एक 8GB+128GB, दूसरा 8GB+256GB और तीसरा 12GB+256GB है। Processor : Oneplus Nord 4 में Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। Battery : वहीं, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 mAh बैटरी की सुविधा OnePlus लवर्स को मिलेगी।
उपलब्ध
Color: Oneplus Nord 4 तीन कलर ऑप्शन में मिलेंगे. ग्राहक मक्यूरियल सिल्वर, ओब्सीडियन मिडनाइट और ओएसिस ग्रीन में खरीद सकते हैं। Oneplus Nord 4 ई-कॉमर्स साइट Amazon और ऑफलाइन मार्केट में रिटेल स्टोर जैसे क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स पर उपलब्ध होगा। इस फोन को Oneplus के ऑफिशियल वेबसाइट और कंपनी के ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
कीमत (OnePlus Nord 4)
अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से इस फोन की कीमत भी अलग है। कंपनी ने 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये रखी है। OnePlus लवर्स इस फोन को ICICI बैंक कार्ड और वन कार्ड के जरीये डिस्काउंट भी पा सकते हैं।