Sunday, July 7, 2024

OnePlus Nord CE 4 : 100W फास्ट चार्जिंग और दमदार कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 4, जानें कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : OnePlus Nord CE 4 वनप्लस ने अपने मिड रेंज फोन वनप्लस नॉर्ड सीई 4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा सेटअप और OxygenOS 14 मिलता है। इसमें कंपनी ने 5,500mAh बैटरी पैक की है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। भारत में वनप्लस नॉर्ड CE 4 को डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल कलर में पेश किया गया है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है। इसे 4 अप्रैल से वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Nord CE 4: स्पेसिफिकेशन

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 एंड्रॉयड 14 आधारित ऑक्सीजनओएस 14 के साथ चलता है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी + एमोलेड डिस्प्ले है। इसके साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। फोन को ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 8GB LPDDR4x रैम से लैस किया गया है। हैंडसेट में गेमिंग के लिए एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर भी मिलता है। फोन में 256GB स्टोरेज दिया गया है।

OnePlus Nord CE 4: कैमरा

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 में डुअल रियर कैमरा मिलता है। इसमें 50 एमपी सोनी LYT600 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ OIS का भी सपोर्ट है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स355 सेंसर वाला अल्ट्रा वाइड है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। फोन के साथ 4K वीडियो को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 4: बैटरी क्षमता

वनप्लस नोर्ड सीई 4 में 5,500mAh की बैटरी और 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इसमें IP54 रेटिंग भी है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!