Khabarwala 24 News New Delhi : OnePlus Nord CE 4 Lite 5G वनप्लस ने अपने सबसे सस्ते 5जी फोन वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 24 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी, फिलहाल वनप्लस के सबसे सस्ते फोन वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी की जगह लेगा, जो पिछली साल 20 हजार की कीमत में लॉन्च किया गया था। नए फोन को 5,500mAh की बैटरी और पहले से फास्ट प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है।
आइडियल फोन-कंपनी (OnePlus Nord CE 4 Lite 5G)
वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट 5G को लेकर कंपनी का कहना है कि नए फोन में कई सारे फीचर्स शामिल हैं जो लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ, बेहतरीन फास्ट चार्जिंग, फोटोग्राफी और कई दमदार फीचर्स से लैस होगा। वनप्लस के प्रेसिडेंट और सीओओ किंडर लियू ने एक बयान में कहा वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी आइडियल फोन है जो बजट स्मार्टफोन मार्केट में क्रांति लाने के लिए तैयार है।
संभावित स्पेसिफिकेशन (OnePlus Nord CE 4 Lite 5G)
नॉर्ड CE4 लाइट चीन में उपलब्ध ओप्पो K12x मॉडल का रीब्रांडेड वेरिएंट हो सकता है। वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट 5G में कंपनी के फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन शामिल हैं, जिसमें 5,500mAh की बैटरी, 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले, एक्वा टच, 5W रिवर्स चार्जिंग जैसे कई फीचर्स शामिल होंगे।
50MP का रियर कैमरा सेटअप व फ्रंट में 16MP कैमरा (OnePlus Nord CE 4 Lite 5G)
फोन के कई लीक्स भी निकलकर आए हैं। दावा है कि नॉर्ड सीई 4 लाइट में 6.67 इंच की FHD+ रेजोल्यूशन वाली AMOLED स्क्रीन हो सकती है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16MP कैमरा होने की संभावना है। वहीं फोन को पहले की तरह 20 हजार की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।