Thursday, December 12, 2024

OnePlus Summer Launch Event वनप्लस के नई स्मार्टवॉच और लेटेस्ट ईयरबड्स हुए लॉन्च, कीमत और फीचर्स देखिए यहां

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : OnePlus Summer Launch Event वनप्लस ने नई स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2R और लेटेस्ट ईयरबड्स OnePlus Nord Buds 3 Pro लाॅन्च कर दिया है। वनप्लस की नई स्मार्टवॉच, फ्लैगशिप OnePlus Watch 2 का अफोर्डेबल वर्जन है। कंपनी का दावा है कि नई स्मार्टवॉच में 100 घंटे की बैटरी लाइफ मिल रही है। भारत में OnePlus Watch 2R स्मार्टवॉच की कीमत 17,999 रुपये है और साथ में ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी सेल 20 जुलाई से शुरू होगी। वहीं Nord Buds 3 Pro की कीमत 3,299 रुपये रखी गई है। इस पर ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 300 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी सेल भी 20 जुलाई से शुरू होगी।

स्मार्ट मोड में OnePlus Watch 2R स्पेसिफिकेशन (OnePlus Summer Launch Event)

OnePlus Watch 2R को स्मार्ट मोड में बिना चार्ज किए लगभग 12 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वॉच 2आर में Snapdragon W5 + BES2700 डुअल चिपसेट दिया गया है। इसमें 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल रहा है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स की है। इसके अलावा लेदर चेसिस, 2.5 ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग और IP68 सर्टिफिकेशन इसकी खूबियों में शामिल हैं।

दो कलर ऑप्शन्स- ग्रे और ग्रीन के शेड में खरीदें (OnePlus Summer Launch Event)

इस स्मार्टवॉच में 2 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जो 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ को सपोर्ट करती है। नेविगेशन और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इसमें डुअल फ्रीक्वेंसी GPS दी गई है। ये वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है। इसमें हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी हैं, जैसे कि स्ट्रेस असेसमेंट, हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग. इसे दो कलर ऑप्शन्स- ग्रे और ग्रीन के शेड में खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord Buds 3 Pro के स्पेसिफिकेशन (OnePlus Summer Launch Event)

Nord Buds 3 Pro की बात करें तो इनमें 49 डीबी का एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर दिया गया है, जो बढ़िया ऑडियो एक्सपीरियंस दे सकता है। ये ईयरबड्स आसानी से कानों में फिट हो सकते हैं और आसपास के शोर को ऑटोमेटिकली एडजस्ट कर देते हैं। इनमें 12.4 के डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं, जो बासवेव टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इस टेक्नोलॉजी के साथ बिना ऑडियो क्वालिटी से कंप्रोमाइज किए बेहतर यूजर एक्सपीरियंस मिलने का दावा किया गया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles