Operation Ajay Khabarwala 24 News New Delhi: इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए चलाया गया ‘ऑपरेशन अजय’ जारी है। इस ऑपरेशन के तहत आज रविवार सुबह को दो और विमान इजरायल से भारतीय नागरिकों को लेकर नई दिल्ली पहुंचे। पहली उड़ान 197 भारतीय नागरिकों और दूसरी उड़ान 274 भारतीय नागरिकों को लेकर नई दिल्ली पहुंची।
12 अक्टूबर को शुरू हुआ था ऑपरेशन अजय
यह विशेष उड़ानें उन भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को शुरू किए गए ऑपरेशन का हिस्सा हैं, जो इजरायल में हमास के हमले के बाद अपने घर वापस लौटना चाहते हैं। तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने पहले ही घोषणा की थी कि शनिवार को बेन गुरियन हवाई अड्डे से दो विशेष उड़ानें संचालित होंगी।पहली उड़ान स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5.40 बजे रवाना हुई जबकि 274 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी फ्लाइट ने स्थानीय समयानुसार रात 11.45 बजे उड़ान भरी थी।
24 घंटे काम कर रहा है दूतावास
इजरायल में भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया, “ऑपरेशन अजय के तहत, जो भारतीय नागरिक अभी भी इजरायल में हैं और भारत वापस आने की इच्छा रखते हैं, उनसे तत्काल संलग्न यात्रा फॉर्म को पूरा करने का अनुरोध किया जाता है.’ भारतीय दूतावास ने यह भी दिशानिर्देश जारी किए कि “ऑपरेशन अजय’ में यात्रा स्लॉट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर आवंटित किए जाएंगे। दूतावास ने बताया कि इजरायल में हमारे सभी नागरिकों को, जो वहां से निकलना चाहते हैं, सुविधा प्रदान करने के लिए दूतावास चौबीसों घंटे काम कर रहा है. इन यात्रियों की वापसी का खर्च सरकार उठा रही है.
आपको बता दें कि इजरायल से पहली चार्टर उड़ान बृहस्पतिवार को 212 लोगों को लेकर आई। वहीं 235 भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था शनिवार सुबह वापस पहुंचा। अब तक कुल 918 भारतीय नागरिकों को इजरायल से भारत लाया जा चुका है।