Khabarwala 24 News Hapur: Operation Pataka हापुड़ यातायात पुलिस के आपरेशन पटाखा के तहत जनपद की सड़कों पर साइलेंसरों से पटाखा फोड़ने वाली बुलेट बाइकों के खिलाफ अभियान फिर से चलाया। यातायात पुलिस ने 17 बुलेट बाइक सवारों पर कार्रवाई की है। इसी के साथ साथ दुपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग एवं काली फिल्म लगे वाहनों /वाहन चालकों के खिलाफ भी आवश्यक कार्यवाही की गई।
परेशान होते हैं लोग (Operation Pataka)
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर पिछले कई माह से जनपद हापुड़ में आपरेशन पटाखा अभियान चल रहा है। इस आपरेशन पटाखा अभियान में बाइक से पटाखा छोड़ने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रहा है। बार बार चेतावनी देने के बाद भी कई बुलेट बाइक चालकों ने अपनी बाइकों से माॅडिफाइड साइलेंसर नहीं उतरवाए।
इन माॅडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली पटाखों की आवाज से लोगों को परेशानी होती है। तेज आवाज के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग लोगों को होती है। एेसे में पुलिस एेसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। यातायात पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
मानक के अनुकूल साइलेंसर मौके पर ही लगवाए (Operation Pataka)
यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को अभियान चलाते हुए 17 बुलेट/मोटरसाईकिलों पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई तथा उन सभी मोटरसाइकिलों के पटाखा छोड़ने वाले साइलेंसरों को मैकनिक द्वारा उतकवाकर मानक के अनुकूल साइलेंसर मौके पर ही लगवाए गए।
सभी मोटर साइकिल संचालकों को भविष्य में पुन: पटाखा छोड़ने वाले साइलेंस न लगाने के संबंध में निर्देश दिए गए तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। यातायात पुलिस ने बुलेट बाइक चालकों से अनुरोध किया है कि माॅडिफाइड साइवलेंस न लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें।