Thursday, April 17, 2025

OPPO F27 Pro Plus 5G : Midnight Navy और Dusk Pink मेंं 13 जून को लान्च होने जा रहा OPPO F27 Pro Plus 5G, Flipkart के जरिए होगी बिक्री

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : OPPO F27 Pro Plus 5G देश में कंपनी ने अपनी F सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन OPPO F27 Pro Plus 5G के लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। 13 जून को इसे बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। Flipkart पर फोन की डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लिस्ट हो चुकी है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे Midnight Navy और Dusk Pink दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

ऑफिशियल लुक और खास फीचर्स (OPPO F27 Pro Plus 5G)

वहीं ब्रांड की मानें तो यह देश का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें IP69, IP68 और IP66 रेटिंग मिलेंगे। लिस्टिंग के बाद इसके ऑफिशियल लुक और खास फीचर्स पर से भी पर्दा उठ चुका है। इसके साथ ही कंपनी के अनुसार इसमें वाटरप्रूफ माइक्रोफोन, स्पीकर ओपनिंग, सिम कार्ड स्लॉट पिनहोल और USB पोर्ट भी दिए गए हैं।फोन के बैक रियर पर लैदर बैक पैनल देखने को मिलेगा।

नए वाटरप्रूफ सर्किट डिज़ाइन यूज (OPPO F27 Pro Plus 5G)

ओप्पो की मानें तो इसके माइक्रोफोन ओपनिंग और ईयरपीस स्पीकर को फिल्म से कवर किया गया है, जो ऑडियो को पास होने देता है, लेकिन पानी को बाहर रखता है। साथ ही USB यूनिट को सिलिकॉन रिंग से सिक्योर किया गया है। ओप्पो का कहना है कि, डिवाइस एक नए वाटरप्रूफ सर्किट डिज़ाइन का इस्तेमाल करता है। F27 प्रो प्लस का डिस्प्ले गीले हाथों से भी स्मूदली काम करेगा।

OPPO F27 Pro Plus 5G के स्पेक्स (OPPO F27 Pro Plus 5G)

ओप्पो के इस आगामी फोन की डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया जा रहा है। वहीं, कैमरा सेटअप के लिए फोन में Cosmos Ring डिजाइन देखने को मिल सकती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, ओप्पो का यह फोन केस-फ्री आ सकता है। यानी कि, यूजर इसे बिना कवर के भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

IP69, IP68 और IP66 रेटिंग के साथ (OPPO F27 Pro Plus 5G)

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसे IP69, IP68 और IP66 रेटिंग के साथ लाया जा रहा है। इसमें यूजर्स को मिल्ट्री-ग्रेड ड्यूरिबिल्टी औक MIL-STD-810H रेटिंग मिलेगी। फिलहाल कंपनी ने OPPO F27 Pro Plus 5G को लेकर अन्य डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि, आने वाले दिनों में फोन के अन्य फीचर्स पर से भी पर्दा उठ सकता है। कीमत की बात करें तो यह लॉन्चिंग के बाद ही कंफर्म हो पाएगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles