Thursday, November 14, 2024

Oppo Find N5 Smartphone सबसे पतला और लाइटवेट फोल्डेबल फोन पेश करेगा ओप्पो, बेसिक फीचर्स से उठा पर्दा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Oppo Find N5 Smartphone ओप्पो फोल्डेबल फोन के तौर पर ओप्पो फाइंड एन5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसे अक्टूबर 2023 में लॉन्च किए गए ओप्पो फाइंड एन3 के उत्तराधिकारी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

अपकमिंग बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन ओप्पो फाइंड एन5 से जुड़ी लीक्स अब ऑनलाइन सामने आने लगी हैं। अब एक टिप्सटर ने स्मार्टफोन की संभावित लॉन्च टाइमलाइन के साथ-साथ फोन में मिलने वाले खास फीचर्स का भी संकेत दिया है। फोन को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में वनप्लस ओपन 2 के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है क्योंकि वनप्लस ओपन मॉडल फाइंड एन3 का रीब्रांडेड वर्जन था।

ओप्पो फाइंड एन5 का लॉन्च टाइमलाइन (Oppo Find N5 Smartphone)

टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु के वीबो पोस्ट के मुताबिक, ओप्पो फाइंड एन5 के 2025 की पहली छमाही यानी जनवरी से जून के बीच लॉन्च होने की उम्मीद है। पहले लीक में दावा किया गया था कि फोन 2025 की पहली तिमाही तक बाजार में आ सकता है। आपको बता दें कि पुराने मॉडल यानी ओप्पो फाइंड एन3 को अक्टूबर 2023 में पेश किया गया था।

ओप्पो फाइंड एन5 के बेसिक फीचर्स (Oppo Find N5 Smartphone)

टिपस्टर के अनुसार, ओप्पो फाइंड एन5 संभवतः क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएगा। फोन में एक गोल कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। कहा जा रहा है कि यह वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और यह भी कहा जा रहा है कि फोन संभवतः “एप्पल इकोलॉजी के अनुकूल” होगा। यह मैगसेफ प्रकार के चार्जिंग समाधान की ओर इशारा करता है।

पतला व हल्का निर्माण होने की उम्मीद (Oppo Find N5 Smartphone)

ओप्पो फाइंड एन5 में ओप्पो फाइंड एन3 की तुलना में पतला और हल्का निर्माण होने की उम्मीद है, साथ ही इसमें “बढ़ी हुई धातु बनावट” भी होगी। पहले बताया गया था कि यह लगभग 9.x मिमी पतला “रिकॉर्ड-ब्रेकिंग” होगा। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले ओप्पो फाइंड एन3 के ग्लास बैक वर्जन की मोटाई करीब 11.7 मिमी थी, जबकि लेदर वर्जन की मोटाई करीब 11.9 मिमी थी। पिछली लीक से पता चला है कि ओप्पो फाइंड एन5 में 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का सोनी प्राइमरी सेंसर मिलेगा। वाटरप्रूफ बिल्ड के साथ ही फोन में अलर्ट स्लाइडर मिलने की भी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!