Khabarwala 24 News New Delhi : Opportunity For Join Army फौज में शामिल होकर देश सेवा का सपना देखकर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने ग्रुप बी-ग्रुप सी पदों पर आवेदन का एक और मौका दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर जाकर 25 जुलाई तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। पैरामेडिकल स्टाफ, कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर कुल 144 रिक्तियों को भरा जाएगा। ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 11 जुलाई को रीओपन की गई। अब उम्मीदवार, 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा और एडमिट कार्ड की डिटेल्स उचित समय पहले जारी कर दी जाएगी।
BSF की वैकेंसी डिटेल्स (Opportunity For Join Army)
हेड कॉन्स्टेबल (वेटरनरी): 4 पद
कॉन्स्टेबल (कैनेलमेन): 2 पद
सब-इंस्पेक्टर (SI) ग्रुप बी: 03 पद
कॉन्स्टेबल ग्रुप सी: 34 पद
SI स्टाफ नर्स ग्रुप बी: 14 पद
ASI ग्रुप सी: 85 पद
इंस्पेक्टर (लाइब्रेरियन): 02 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 144
12वीं पास भी करें आवेदन (Opportunity For Join Army)
कॉन्स्टेबल टेक्निकल (OTRP, SKT, फिटर, कारपेंटर आदि) पद पर 10वीं पास के बाद संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट और तीन साल अनुभव मांगा गया है। वहीं कॉन्स्टेबल केनेलमैन पद पर 10वीं पास और 2 साल का अनुभव मांगा गया है। इसके अलावा 12वीं पास के बाद संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव और बैचलर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट वाइज एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा अलग-अलग हैं। आवेदकों की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25-30 वर्ष तक ही होनी चाहिए। योग्य आवेदकों का चयन लिखित, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट (पोस्ट वाइज), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
पोस्ट वाइज होगी सैलरी (Opportunity For Join Army)
हेड कॉन्स्टेबल (वेटरनरी) : 25,500-81,100 रुपये (लेवल-4)
कॉन्स्टेबल (कैनेलमेन) : 21,700- 69,100 रुपये (लेवल-3)
सब-इंस्पेक्टर (SI) ग्रुप बी : 35,400-1,12,400 रुपये (लेवल-6)
कॉन्स्टेबल ग्रुप सी : 21,700 – 69,100 रुपये (लेवल-3)
SI स्टाफ नर्स ग्रुप बी : 35,400 – 1,12,400 रुपये (लेवल-8)
ASI ग्रुप सी : 29,200 – 92,300 रुपये (लेवल-5)
इंस्पेक्टर (लाइब्रेरियन) : 44,900 – 1,42,400 रुपये (लेवल-7)