Saturday, July 6, 2024

Orange and Purple Cap ऑरेंज कैप के लिये रियान पराग और संजू सैमसन 500 रन पार, हर्षल पटेल ने जसप्रीत बुमराह से छीनी पर्पल कैप

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Orange and Purple Cap राजस्थान रॉयल्स वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। RR के बल्लेबाज संजू सैमसन और रियान पराग ने सीजन में 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। यह दोनों ही बल्लेबाज आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-6 में हैं। इनके अलावा पर्पल कैप की रेस में पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने फिर अपनी बढ़त बना ली है। हर्षल पटेल एक बार फिर जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप छीनने में कामयाब रहे, वहीं अर्शदीप सिंह और सैम कुर्रन को भी फायदा मिला है।

विराट के 155 के स्ट्राइक रेट के साथ 661 रन (Orange and Purple Cap)

सबसे पहले बाद ऑरेंज कैप की करें तो, विराट कोहली 13 मैचों में 66 की औसत और 155 के स्ट्राइक रेट के साथ 661 रन बनाकर इस सूची के टॉप पर हैं। उनके अलावा अभी तक कोई बल्लेबाज इस सीजन 600 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। आरआर वर्सेस पीबीकेएस मैच में रियान पराग 48 रनों की पारी खेल टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे, वह कुल 531 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं। वहीं संजू सैमसन 504 रनों के साथ 6ठे स्थान पर हैं।

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट (Orange and Purple Cap)

विराट कोहली 13 661 66.10 155.16
ऋतुराज गायकवाड़ 13 583 58.30 141.50
ट्रेविस हेड 11 533 53.30 201.89
रियान पराग 13 531 59.00 152.58
साई सुदर्शन 12 527 47.91 141.29

हर्षल पटेल के नाम इस सीजन में 22 विकेट (Orange and Purple Cap)

वहीं बात पर्पल कैप की करें तो, पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो विकेट लेकर इस सूची में अपनी बढ़त बना ली है। वह मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह से एक बार फिर आगे निकल गए हैं। हर्षल पटेल के नाम अब इस सीजन 22 विकेट हो गए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह 20 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। टॉप-5 में इन दोनों के अलावा वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद हैं। अर्शदीप 17 विकेट के साथ इस सूची में 6ठे पायदान पर पहुंच गए हैं, वहीं सैम कुर्रन 16 विकेट के साथ 11वें स्थान पर हैं।

प्लेयर मैच विकेट औसत (Orange and Purple Cap)

हर्षल पटेल 13 22 19.45
जसप्रीत बुमराह 13 20 16.80
वरुण चक्रवर्ती 12 18 20.39
युजवेंद्र चहल 13 17 27.58
खलील अहमद 13 17 28.56

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!