Hapur Khabarwala24 News Hapur : मोनाड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के छात्रों के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम अग्रसर-2023 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम जावेद, उपकुलपति डॉ. एनके सिंह व कुलसचिव कर्नल डीपी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलित कर किया। कुलसचिव कर्नल डीपी सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपका असली सफर यहीं से आरम्भ होता है, क्योंकि आपकी अध्ययन के प्रति रूचि और कठिन परिश्रम पर ही आपकी सफलता निर्भर करती है।
उपकुलपति डॉ. एनके सिंह ने छात्रों को विभागों के सभी शिक्षकों से रूबरू कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हें अध्ययन के लिए कुछ सहायक नियमों से अवगत कराया।
स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ डीके सिंह व कंप्यूटर सांइस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सिंहल ने छात्रों को पाठ्यक्रम व समय सारणी से अवगत कराते हुए प्रयोगशालाओं व अन्य स्थानों की जानकारी दी।
इस दौरान अकादमिक निदेशक डॉ. सौरभी दत्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरबी सिंह, उपकुलसचिव सुहैल अहमद, डॉ. सोमादास, तकनीकी शिक्षा निदेशक योगेश पाल सिंह, मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी सहित शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।