Khabarwala 24 News New Delhi: OTT Release सिने अभिनेता अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ फुटबॉल से भारतीय इतिहास बदलने वाले कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अजय ने बेहदतीन काम किया है। इस फिल्म को अमित शर्मा ने निर्देशित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता नहीं पा सकी। अब फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है।
फिल्म कहां देख सकेंगे (OTT Release)
ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। खास बात ये हैं कि फिल्म की स्ट्रीमिंग से पहले कोई घोषणा नहीं की गई।
मैदान देखने के लिए चुकाने होंगे पैसे (OTT Release)
‘मैदान’ अंग्रेजी सब टाइटल के साथ हिंदी ऑडियो में प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। लेकिन अभी आप इस फिल्म को फ्री में नहीं देख पाएंगे। फिल्म को देखने के लिए आपको 349 रुपये देने होंगे। अगर आप अजय देवगन की इस फिल्म को फ्री में देखना चाहते हैं तो दो हफ्ते का और इंतजार करना होगा।
अजय देवगन की परफॉर्मेंस ने जीता दर्शकों का दिल (OTT Release)
मैदान में एक्टर्स की एक्टिंग की बात की जाए तो इसमें अजय देवगन ने सैयद अब्दुल रहीम का रोल प्ले किया है। उन्होंने भारतीय फुटबॉल कोच के किरदार को जीवंत कर दिया और अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से फिल्म में जान ही फूंक दी है। उन्होंने रहीम साहब के जीवन के हर पहलू को बहुत की सलीके से पर्दे पर उकेरा है। एक्टर ये बताने में सफल रहे हैं कि रहीम साहब ने देश को क्या दिया है। वहीं, फिल्म में प्रियामणि भी हैं। उन्होंने उनकी पत्नी का रोल प्ले किया है। एक वाइफ के रोल में उनका किरदार भी कमाल का रहा है।
सॉन्ग्स और बैकग्राउंड म्यूजिक (OTT Release)
मैदान के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात की करें तो ये काफी बेहतरीन है। फिल्म में सिचुएशन के अनुसार मूवी में बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है। कुछ कड़ी में तो इससे रोंगटे भी खड़े हो जाते हैं। वहीं, सॉन्ग्स तो फिल्म की स्टोरी में जान की डालते हैं। इसमें दो गाने घ्र आया मेरा मिर्जा और दूसरा जाते हैं हम जाने दो दिल को छू जाते हैं। ये बेहद ही इमोशनल सॉन्ग्स हैं। घर आया मेरा मिर्जा तो उमंग से भरता है और जाते हैं हम जाने दो बेहद ही इमोशनल गाना है।