Sunday, March 2, 2025

OTT Release of the Week एक कचरे के डिब्बे के लिए मर्डर ! अनुराग कश्यप और विजय सेतुपति Maharaja अगर नहीं देखी तो फिर क्या देखा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: OTT Release of the Week क्या कोई व्यक्ति सोच सकता है कि किसी फिल्म का केंद्र एक कचरे के डिब्बा हो सकता है? जी हां! सही सुना आपने। एक कचरे का पुराना जंग लगा डिब्बी, जिसके खो जाने पर फिल्म का हीरो पागलों सा उसे तलाशने लगता है। यही नहीं पुलिस की भी नींद हराम कर देता है। उस पुराने डिब्बे के लिए वो अपनी जीवनभर की पूंजी भी खर्च करने में पीछे नहीं हटता। हम बात कर रहे हैं Netflix पर आई अनुराग कश्यप और विजय सेतुपति की नई फिल्म महाराजा की। सिनेमा घरों 14 जून को रिलीज हुई यह फिल कल ही OTT पर आई है।

OTT Release of the Week यह विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म है और एक बार फिर उन्होंने एक्टिंग में कमाल कर दिया है। फिल्म देखने के बाद आपको इस बात का अंदाजा खुद-ब-खुद ही लग जाएगा कि आखिर क्यों इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया। महाराजा तमिलनाडु में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म है, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। भारत ही नहीं अमेरिका, खाड़ी देशों और यूएई में भी इस फिल्म ने अच्‍छा बिजनेस किया। इस वीकेंड पर अगर घर पर बैठकर कुछ अच्छा देखने का मन है, तो यह एक बेहतरीन विक्लप है। ओटीटी पर हिंदी समेत कई भाषाओं में यह अवेलेबल है।

फिल्म देखने के क्या हैं चार कारण (OTT Release of the Week)

OTT Release of the Week कहानी यूं तो फिल्म में विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप जैसे दिग्गज हैं। लेकिन अगर बात करें तो इस फिल्म की कहानी ही सबसे बड़ी USP है, जो आपको आखिरी तक बांधे रखेगी। पत्नी को गंवा चुका एक शख्‍स कैसे अपनी बेटी और पुराने कचरे के डिब्बे के साथ जिंगदी बिता रहा रहा है, यह सच में एक अलग ही सोच है। फिर उस कचरे के डिब्बे के खो जाने के बाद पूरे पुलिस थाने को खंडहर बना देना, उसे वापस हासिल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार पिता को देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।

OTT Release of the Week सैलून में बाल काटने वाला एक साधारण इंसान लाखों रुपये की रिश्वत देने को भी तैयार हो जाता है ताकि पुलिस उसके कचरे के डिब्बे को ढूंढ निकाले। यहां तक कि वह इसके लिए CBI जांच की भी मांग करने लगता है। आप ये सब देखकर मान बैठेंगे कि ये बंदा सच में सनकी है। लेकिन रुकिए आगे आगे बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न हैं। मगर जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा नहीं कि कचरे के डिब्बे में कोई खजाना छिपा होगा। वो कचरे का डिब्बा सच में एक साधारण कचरे का डिब्बा ही है।

विजय सेतुपति (OTT Release of the Week)

OTT Release of the Week विजय सेतुपति की बात करें तो वो हर फिल्म के साथ अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़े चले आ रहे हैं। इस बार भी कुछ अलग नहीं है। उनकी एक्टिंग में इतनी सहजता है कि आपको कभी लगता ही नहीं है कि व‍ह कुछ खास कर रहे हैं। बेहद सादगी से वह अपने किदार को निभाते चले जाते हैं। एक ऐसा प‍िता जो अपनी बेटी के लौटने से पहले हर हालत में उस कचरे के डिब्बे को ढूंढ लेना चाहता है, वह इस किरदार में बिल्कुल जमे हैं।

अनुराग कश्‍यप (OTT Release of the Week)

OTT Release of the Week अपने डायरेक्शन से अनुराग कश्‍यप पहले ही नए कीर्तिमान रच चुके हैं, लेकिन बीते कुछ समय में हमें उनका एक नया ही रूप देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है शौक-शौक में एक्टिंग करने वाले अनुराग कश्‍यप अब इसे सीरियसली लेने लगे हैं। नवाजुद्दीन की हड्डी फिर बैड ब्वाॅजय में खलनायक बनने वाले अनुराग महाराज में खूब जंचे हैं। फिल्म खत्म होने के बाद अनुराग कश्यप कश्‍यप इस कदर एक्टिंग से छाप छोड़ते हैं किि आपको लग सकता है कि उन्हें हम आगे भी ऐसे रोल में देखें।

डायरेक्‍शन (OTT Release of the Week)

OTT Release of the Week फिल्म के डायरेक्टर हैं 42 साल के नथिलिन स्वामीनाथन । साल 2017 में कारंगू बोमई उनकी पहली फिल्म थी। महाराजा की स्टोरी भी उन्होंने लिखी है और उसे बेहतरीन ढंग से परदे पर पेश भी किया है। उन्होंने बहुत छोटी-छोटी चीजों का ख्याल रखा, जिसके चलते फिल्म से आप आखिरी क्षणों तक जुड़े रहेंगे। संस्पेंस की इतनी परते हैं कि आखिरी तक आपके लिए अंदाजा लगाना मुश्किल होगा।

जानिए Maharaja कहां देखें (OTT Release of the Week)

विजय सेतुपति की फिलम की फिल्म महाराजा 12 जुलाई को Netflix पर आ चुकी है। यह फिल्म चार भाषाओं में रिलीज हुई है ,जिसमें हिंदी भी शामिल है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles