Khabarwala 24 News New Delhi: OTT Trending नया दिन, नया वीकेंड और नया मनोरंजन भी… इस सप्ताह वैसे तो कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, पर हम आपको सिर्फ उनके बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें देखकर शायद आपका दिल खुश हो जाए। एंटरटेनमेंट के नाम पर अव्वल और रोमांस-लव स्टोरी, एक्शन, ड्रामा से भरपूर. कुछ इसमें पुरानी रिलीजेज भी हैं, जिन्हें आप बेझिझक देख सकते हैं। आपको काफी मजा आएगा।
OTT Trending जियो सिनेमा भी काफी अच्छा कॉन्टेंट आजकल बना रहा है. फिल्म आई है ‘चमक’। यह एक उस लड़के की कहानी पर आधारित है जो कनाडा से वापस पंजाब लौटता है और टीनेज में रैपर बनता है।
कुछ महीने पहले थिएटर्स में फिल्म रिलीज हुई थी ‘धक धक’। ये अब नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। फिल्म चार महिलाओं पर आधारित है जो बाइक पर लद्दाख घूमने जाती हैं। अपने एक-दूसरे से लाइफ एक्स्पीरियंसेस शेयर करती हैं।
पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘कड़क सिंह’ जी5 पर रिलीज हुई है। कहानी कुछ खास नहीं है, पर इतना जरूर है कि एक्टिंग के मामले में पंकज ने इस बार भी बाजी मारी है।
यह भी पढ़े: https://www.khabarwala24.com/ranbir-kapoors-animal-is-making-waves/
शिल्पा शेट्टी की कुछ महीनों पहले फिल्म आई थी ‘सुखी’। ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। कहानी बहुत साधारण है। एक औरत अपने शहर लौटती है रीयूनियन के लिए और वहां जाकर उसे अहसास होता है कि वो अपनी जिंदगी के यादगार पलों को दोबारा जीना चाहती है। इस बीच पति और बेटी को भी सुधरने का मौका मिलता है।
शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने डेब्यू किया है। फिल्म का नाम है ‘द आर्चीज’। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। खुशी कपूर ने भी एक्टिंग फील्ड में इससे कदम रखा है। फिल्म ‘रिवरडेल’ पर आधारित है। कॉलेज गैंग से जुड़ी है। मनोरंजन का फुल डोज आपको इसमें मिलने वाला है।
मोहित रैना की वेब सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ अगर आपने नहीं देखी है तो देख सकते हैं। हालांकि, इसके 4 ही एपिसोड अबतक आए हैं, पर 15 दिसंबर को आखिर के कुछ एपिसोड्स रिलीज होने वाले हैं। वेब सीरीज सीरिया से इंडियन लड़की को भारत लाने पर आधारित है। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ का काफी भौकाल मचा हुआ है।भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित ये वेब सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी। इसे देखना मत भूलिएगा। आपके रोंगटे खड़े कर देगी।