Khabarwala 24 News Hapur: Overloaded Vehicles जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिखैड़ा में शुक्रवार गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया था। जिसके चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दो युवक घायल हो गए थे। इस मामले को लेकर भाकियू असली के जिलाध्यक्ष देवेंद्र बानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एआरटीओ और एसटीएम को ज्ञापन सौंपकर अोवर लोड के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला (Overloaded Vehicles)
सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम सिखैड़ा में गन्ना से भरा एक ओवरलोड ट्रक पलटकर एक बाइक पर गिर गया था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीएम प्रेरणा शर्मा, एसपी अभिषेक वर्मा आनन फानन में मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में सिखौड़ा निवासी शाकिब (18) वर्ष की मौत हो गई थी। जबकि सिखैड़ा निवासी आमिर और सोनू अभी घायल हो गए थे।
ज्ञापन में क्या की गई मांग (Overloaded Vehicles)
भारतीय किसान यूनियन असली (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना ने बताया की सिखैड़ा में हुई दुर्घटना बहुत ही दर्दनाक है । किसी परिवार का जवान बच्चा इस दुनिया से चला गया । जिसका दुःख सहना का कष्ट दायक है। जिसके जिम्मेदार ओवरलोड गाड़ी चलाने वाले व बगैर फिटनेस की गाड़ी चलाने वाले हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से ऐसी गाड़ियों के चालान काटकर इन गाड़ियों को बंद कराए जाने की मांग की है।