PAC Inspector Murder Case Khabarwala 24 News Lucknow: लखनऊ में दीपावली की रात PAC में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया था, जब उनकी पत्नी भावना और बेटी कार में बैठे थे। पुलिस ने इंस्पेक्टर की हत्या में आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है। सतीश सिंह की पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पत्नी को पति की हत्या की पूरी जानकारी थी। पुलिस ने नहर से पिस्टल भी बरामद की है, जिससे सतीश को साले ने गोली मारी थी।
आपको बता दें कि बीते दिनों पीएसी इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पास इंस्पेक्टर के बारे में सटीक जानकारी थी, जिसके आधार पर उसने वारदात को अंजाम दिया. हत्या के समय 5 राउंड गोलियां चली थीं, जिसमें दो गोलियां इंस्पेक्टर के पेट में, एक हाथ में और एक गले में लगी थी। पुलिस के हाथ घटना के वक्त का CCTV फुटेज लगा।
सीसीटीवी में हुई थी वॉयस रिकॉर्डिंग (PAC Inspector Murder Case)
मृतक इंस्पेक्टर सतीश सिंह के भाई के घर पर CCTVलगा था। CCTV फुटेज की वॉयस रिकॉर्डिंग से 5 राउंड गोली चलने की बात सामने आई है। गोली चलने के 1 मिनट (65 सैकेंड) बाद इंस्पेक्टर की पत्नी के चिल्लाने की आवाज रिकॉर्ड हुई। हालांकि, आरोपी का चेहरा रिकॉर्ड नहीं हो सका। इसी के बाद से लखनऊ पुलिस वॉयस रिकॉर्डिंग सहित अन्य साक्ष्य लेकर आरोपी की तलाश में जुटी थी.
खाते से निकाले थे रुपये (PAC Inspector Murder Case)
पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि हत्या से दो दिन पहले ही इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की पत्नी भावना ने बैंक खाते से तीन लाख से अधिक रुपये निकाले थे। यह भी पता चला है कि साले ने घटना के दिन ही एक नई साइकिल खरीदी थी। वह साइकिल से हत्या करने पहुंचा था। इसके बाद पारा नहर पुल के नीचे पहुंचा। वहां पर कपड़े बदले। फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए गलियों में घूमता हुआ चारबाग पहुंचा। चारबाग में स्टैंड पर साइकिल खड़ी कर दी। यहां से चौक पहुंचा। चौक में एक व्यक्ति ने स्कूटी दी। स्कूटी से हत्यारा बालू अड्डे पर पहुंचा। यहां से ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया था।
हत्या के बाद तालाब में फेंक दी थी पिस्टल (PAC Inspector Murder Case)
पुलिस जांच में पता चला कि 70 हजार रुपये में आरोपी ने पिस्टल खरीदी थी। पिस्टल के साथ ही वह एक तमंचा भी लेकर हत्या करने गया था। कोई हथियार दिक्कत करे तो वह दूसरे का वह प्रयोग कर सके। हत्या के बाद उसने तालाब में पिस्टल फेंक दी थी।