Monday, December 23, 2024

Padosan 1968 Re Release Date Saira Banu पड़ोसन की री-रिलीज पर हुई इमोशनल , महमूद और सुनील दत्त को याद कर सुनाया किस्सा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Padosan 1968 Re Release Date Saira Banu हिंदी सिनेमा में ढेरों फिल्में कल्ट क्लासिक की लिस्ट में आती हैं जिनमें से एक ‘पड़ोसन’ भी है। साल 1968 में आई ‘पड़ोसन’ को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। 13 सितंबर को ये फिल्म भारत के कई सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज की गई है। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और आज भी इसे पसंद किया जाता है?

Padosan की री-रिलीज पर इमोशनल हुईं Saira Banu, महमूद और सुनील दत्त को याद कर सुनाया किस्सा

सायरा बानो बेहद खुश (Padosan 1968 Re Release Date Saira Banu)

‘पड़ोसन’ 1968 में रिलीज हुई थी और एक बार फिर कई सालों के बाद ये थिएटर्स में आ चुकी है। इस बात से सायरा बानो बेहद खुश हैं और कुछ इमोशनल भी हैं। उन्होंने एक लंबा पोस्ट शेयर किया है और फिल्म से जुड़े कुछ किस्से भी बताए हैं।

री-रिलीज पर सायरा बानो ने क्या कहा? (Padosan 1968 Re Release Date Saira Banu)

सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए हैं। इसके साथ एक लंबा पोस्ट भी लिखा है। सायरा बानो ने लिखा, ‘ये जानकर मैं बहुत रोमांचित हो गई हूं कि ‘पड़ोसन’ जो मेरे दिल के बेहद करीब है वो एक बार फिर से थिएटर्स में आ रही है। ये फिल्म सिर्फ मेरे लिए प्रिय ही नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा पर इतिहास रचने वाली है जो नई जनरेशन को अनुभव कराएगी।’

कई यादगार पल शूटिंग के दौरान दिए (Padosan 1968 Re Release Date Saira Banu)

सायरा बानो ने आगे लिखा, ‘ये एक ब्रिलियंट शोकेस है जिसमें बेहतरीन आर्टिस्ट ने काम किया था और दत्त साब, महमूद भाई, किशोर जी ने इस फिल्म में चार-चांद लगा दिए थे। पड़ोसन पर मेरे कुछ विचार भी हैं। मैं ब्लैस्ड महसूस करती हूं कि मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला। शादी क बाद मैंने प्रोफेशनल करियर को छोड़ने का फैसला लिया था’

Padosan की री-रिलीज पर इमोशनल हुईं Saira Banu, महमूद और सुनील दत्त को याद कर सुनाया किस्सा

सायरा बानो ने आगे लिखा, ‘मैं फिल्म कर पाई जो सिर्फ महमूद भाई के कारण हुआ। उन्होंने मेरे लिए मद्रास में शूटिंग की व्यवस्था कराई जिससे मैं फिल्म करने में सहमत हो पाई थी। फिल्म की कास्ट, दत्त साहब जो अपने रोल के साथ हमेशा न्याय करते थे और अमेजिंग किशोर जी जिन्होंने कई यादगार पल शूटिंग के दौरान दिए। उन्होंने शूटिंग के दौरान खूब हंसाया, लोगों का ध्यान रखा और गाने भी गाए।

सायरा बानो ने अंत में लिखा, ‘पड़ोसन को एक बार फिर से रिलीज किया गया जिसे थिटर्स में देखना खुशी की बात है। मेरे करियर की इस बेहतरीन फिल्म को एक बार फिर देखें जो बॉलीवुड की विरासतों में एक है।’

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles