Khabarwala 24 News New Delhi: Pahalgam Terror Attack कायर Pakistan ने एक बार फिर भारत को गीदड़ भभकी दी है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और CM मरियम नवाज शरीफ(Maryam Nawaz Sharif) ने कहा है कि अल्लाह के फजल से पाकिस्तान के पास एटम बम है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज कहती हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। पाकिस्तान पर कोई भी हमला नहीं कर सकता।आज इंडिया पाकिस्तान के बॉर्डर पर टेंशन है, एक खतरा मंडरा रहा है, लेकिन फिक्र करने की जरूरत नहीं है। अल्लाह ने पाकिस्तान की सेना को इतनी ताकत दी है कि वह दुश्मन के हर वार का मुकाबला कर सकती है। मैं आपको कहना चाहती हूं कि आज पाकिस्तान का कोई भी दुश्मन हमला करते वक्त 10 बार सोचेगा। इसकी वजह यह है कि अल्लाह के फजल से पाकिस्तान के पास आज एटम बम है।
मरियम ने की अपने पिता नवाज शरीफ की तारीफ –
मरियम नवाज ने अपने पिता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तारीफ करते हुए कहा, पाकिस्तान को परमाणु ताकत बनाने में नवाज शरीफ की ऐतिहासिक भूमिका रही है.
पाकिस्तान के रेल मंत्री ने भी दी थी धमकी
आपको बता दें कि पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भी भारत को परमाणु बम से जवाब देने की धमकी दी थी। बिलावल भुट्टो, इमरान, रक्षा मंत्री ख्वाजा, सूचना मंत्री समेत कई मंत्री भारत को गीदड़ भभकियां दे रहे हैं। भारत को सिंधु जल संधि तोड़ने का खामियाजा भुगतने की धमकी दे रहे हैं। भारत के हमले का जवाब परमाणु बम अटैक करके देने की बात कह रहे हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना भारत को डराने के लिए रुह्रष्ट पर पिछले ६ दिन से लगातार सीजफायर वॉयलेशन भी कर रही है, जैसे भारत इन हरकतों से डर जाएगा और पीछे हट जाएगा।
पीएम मोदी ने दिया तीनों सेनाओं को फ्री हैंड
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक मूड में हैं। वे पाकिस्तान के खिलाफ लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। उन्होंने सिंधु जल सिंध तोड़ने का ऐलान कर दिया। पूरी तरह तोड़ने के लिए 3 स्तरीय प्लानिंग कर ली है। अटारी बॉर्डर को बंद करके पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिए।
राजनयिकों की संख्या कम करके उन्हें भारत से निकल जाने को कह दिया। पाकिस्तानी नागरिकों को भी भारत से निकाल दिया। एयर स्पेस और बंदरगाहों को पाकिस्तान के लिए बंद कर दिया है। सेना के तीनों अंगों को फ्री हैंड देकर आतंकवाद को कुचलने का आदेश दे दिया है। इसके लिए समय, तारीख और तरीका तीनों खुद तय करेंगे।