Friday, November 22, 2024

PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Sydney : PAK vs AUS पाकिस्तान की तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड लेने की खुशी तब काफूर हो गई, जब उसके बैटर्स ने दूसरी पारी में मेजबान टीम के आगे घुटने टेक दिये। जोश हेजलवुड के काउंटर अटैक के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. दूसरी पारी में पाकिस्तान के 4 बैटर खाता भी नहीं खोल सके। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहले 2 टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले चुका है। सीरीज का फैसला हो चुकने के कारण पाकिस्तान के लिए यह मैच सिर्फ सम्मान की लड़ाई बन गया है. लेकिन लगता है कि पाकिस्तान यह लड़ाई भी हार जाएगा।

पाक को पहली पारी में मिली 14 रन की बढ़त (PAK vs AUS)

सिडनी में 3 जनवरी से खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 313 रन बनाए. इसके बाद उसने मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 299 के स्कोर पर समेट दिया. इस तरह पाकिस्तान को पहली पारी में 14 रन की बढ़त मिली, जो बड़ी भले नहीं थी, लेकिन हौसला बढ़ाने वाली जरूर थी. उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखेगी. उसके फैंस को जीत की उम्मीद जग चुकी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पाकिस्तानी बैटर्स की हालत खराब कर दी।

शून्य पर मेहमान टीम ने गंवाया पहला विकेट (PAK vs AUS)

पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 0 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया. ओपनर अब्दुल्ला शफीक बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इसके बाद तो आयाराम गयाराम का नजारा देखने को मिला. ओपनर अब्दुल्ला शफीक की तरह तीसरे नंबर पर आए कप्तान शान मसूद भी खाता नहीं खोल सके. डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे सैम अयूब (33) ने बाबर आजम (23) के साथ मिलकर पारी संभालने की नाकाम कोशिश की. ये दोनों भी अच्छी शुरुआत को लंबी पारी में तब्दील नहीं कर सके. सउद शकील 2 रन बनाकर चलते बने तो साजिद खान और आगा सलमान बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

मोहम्मद रिजवान और आमिर जमाल से उम्मीदें (PAK vs AUS)

इस तरह तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान 68 रन पर 7 विकेट गंवा चुका है. इन 7 विकेट में से 4 जोश हेजलवुड ने लिए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब बस एक ही उम्मीद दिख रही है कि क्रीज पर मोहम्मद रिजवान और आमिर जमाल हैं. इन दोनों ही बैटर्स ने पहली पारी में धमाकेदार पारियां खेली थीं. रिजवान ने 88 रन तो जमाल ने 82 रन बनाए थे. पाकिस्तान के क्रिकेटफैंस अब उम्मीद कर रहे होंगे कि रिजवान और जमाल एक बार फिर बेहतरीन बैटिंग कर पाकिस्तान को मुकाबले में लौटा दें. फिलहाल पाकिस्तान के पास 84 रन की लीड है।

PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें

add
add

PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें PAK vs AUS दूसरे दिन आस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, अब रिजवान और जमाल से उम्मीदें

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!