Pak Vs Aus, World Cup 2023 Viral Memes Khabarwala 24 News New Delhi : वर्ल्ड कप 2023 में बेंगलुरु में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। इस मैच में जहां बाबर आजम एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 368 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा पाकिस्तान नहीं कर पाया और हार का मुंह देखना पड़ा।
पाकिस्तान की इस हार के बाद कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे। केवल X (पूर्व में ट्विटर ) पर, बाबर आजम, रिजवान, इफ्तिखार जैसे हैशटैंग ट्रेंडिंग सूची में शामिल थे। वहीं कई लोगों ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के मजे लिए, जिनका बल्ला इस पूरे टूर्नामेंट शांत रहा है। बाबर के बल्ले से वर्ल्ड कप के चार मैचों में केवल 83 रन निकले हैं। पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में इतना लचर रहा है कि बेंगलुरु में तो उन्हें मैच के लिए उपकप्तान शादाब खान को बाहर बैठाना पड़ा
कुल मिलाकर, इस हार के बाद कई फैन्स और सोशल मीडिया यूजर ने पाकिस्तानी टीम पर तंज कसा, कई यूजर्स ने कहा कि पाकिस्तानी टीम खेल से ज्यादा इधर- उधर के मुद्दों में लगी रही।
पाकिस्तान में अभी ये स्थिति है, पाकिस्तानियों ने खेल पर ध्यान देने के बजार सिर्फ Dil Dil Pakistan पर ध्यान दिया…, नतीजा भुकतों…😂 😂
Babar Azam कि वजह से TV और टूर रहे… 😂 😂 😂#AUSvsPAK #PAKvsAUS #INDvsBAN #ViratKohli #BabarAzam pic.twitter.com/av3VPhCgwS— Fun-Feed (@FunFeed_) October 21, 2023
इसी बीच एक यूजर ने X पर लिखा- पाकिस्तान में अभी ये स्थिति है, पाकिस्तानियों ने खेल पर ध्यान देने के बजार सिर्फ दिल-दिल पाकिस्तान पर ध्यान दिया…नतीजा भुगतो। इस यूजर ने टीवी टूटते हुए एक वायरल मीम्स शेयर किया। एक अन्य यूजर ने लिखा अब अब्बू और अम्मी क्या करें…
एक यूजर ने तो बाबर आजम का मीम्स शेयर करते हुए लिखा- भाई ये लोग नेपाल को वर्ल्ड कप में क्यों नहीं खिलाते हैं।
वहीं एक यूजर ने बाबर की बल्लेबाजी को देख लिख दिया कि ऐसी पिच पर तो मैं भी सेंचुरी कर लूं… जबकि मैंने तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी नहीं खेला है.
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर ऐसे भी थे, जिन्होंने बाबर आजम और विराट कोहली की बराबरी करने वालों पर सवाल उठाए। इनमें कई यूजर्स, जिन्होंने बाबर आजम की जमकर क्लास लगा दी। बाबर आजम इस पूरे वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी के लिए भी पूर्व पाकिस्तानी दिग्गजों की आलोचना का शिकार हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया -पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति
चार मैचों में दो हार के बाद अब पाकिस्तान पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरा मैच जीतकर अब चौथे नंबर पर है। ऐसे में अब आने वाले मुकाबलों में दोनों ही टीमों के लिए लगभग करो या मरो जैसी स्थिति होगी। क्योंकि एक मैच की हार के बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की दोनों ही टीमें की संभावनाएं बेहतर कम हो जाएंगी।