Monday, September 16, 2024

PAK vs BAN Test Cricket Series मेहरबान रहा मौसम तो फिर हारेगा पाकिस्तान, बांग्लादेश रचेगा इतिहास

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: PAK vs BAN Test Cricket Series पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज में बांग्लादेश की टीम इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है। सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त बनाने वाली बांग्लादेश की टीम दूसरे मैच में भी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। बांग्लादेश को इस मैच को जीतने के लिए 185रन की जरूरत है, जिसमें टीम ने शानदार आगाज करते हुए बिना कोई विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। अब टीम को जीत हासिल करने के लिए महज 143 रन की दरकार है।

कुदरत का निजाम के सहारे पर बैठी (PAK vs BAN Test Cricket Series)

PAK vs BAN Test Cricket Series वहीं, दूसरी ओर पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत दूसरे मैच में भी खराब हालत में है। टीम हार की कगार पर पहुंच गई है। पारी में सिर्फ 12 रन की बढ़त हासिल करने के बाद, पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 172 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए हर हाल में बांग्लादेश के सभी विकेट हासिल करने होंगे।

PAK vs BAN Test Cricket Series चौथे दिन खराब रोशनी के कारण मैच जल्दी समाप्त हो गया। 5वें दिन मैदान पर बारिश होने की संभावना है। बारिश होती है तो भी पाकिस्तान सीरीज हार जाएगी, लेकिन तब उसे सीरीज में 2-0 के बजाय 1-0 से हार का सामना करना होगा। पाकिस्तान की टीम अब कुदरत का निजाम के सहारे पर बैठी है।

मौसम आज कैसा रहेगा (PAK vs BAN Test Cricket Series)

Weather.com के अनुसार, रावलपिंडी में 5 वें दिन बारिश होने की 100 प्रतिशत संभावना है। खेल शुरू होने के समय बारिश के 83 प्रतिशत आसार हैं। स्थानीय समयानुसार शाम 3.00 बजे के बाद मौसम ठीक होगा, जब बारिश की संभावना महज 10 प्रतिशत बताई जा रही है।

बारिश होने पर बांग्लादेश रचेगा इतिहास (PAK vs BAN Test Cricket Series)

PAK vs BAN Test Cricket Series पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हो रहा ये मैच अगर ड्रॉ भी होता है तो बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली सीरीज जीत दर्ज कर इतिहास रचेगा। इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट मैच में हराया था। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी।

क्या था पहली पारी में हाल (PAK vs BAN Test Cricket Series)

PAK vs BAN Test Cricket Series मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में 85.1 ओवर में 274 रन बनाए थे, जिसमें सैम अयूब (58), शान मसूद (57) और सलमान अली आगा (54) ने अर्धशतक जड़े थे। बांग्लादेश के गेंदबाज मेहंदी हसन मीरान ने पाकिस्तान के 5 विकेट चटकाए थे। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 7804 ओवर में 262 रन बनाए, जिसमें लिटन दास ने 228 गेंदों पर 138 रनों की शतकीय पारी और मेहंदी हसन ने 124 गेंदों पर 78 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद ने 6 विकेट हासिल किए थे।

PAK vs BAN Test Cricket Series दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम लड़खड़ा गई और 46.4 ओवर में 172रन पर अपने सभी विकेट खो बैठी। बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत की है और बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश को यहां से जीत के लिए अभी भी 143 रन की जरूरत है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!