Friday, September 13, 2024

PAK vs BAN Test Cricket Series बांग्लादेश के खिलाफ इस खास मकसद से आज मैच खेलने उतरेगा पाकिस्तान, भारत पर क्या पड़ेगा असर?

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: PAK vs BAN Test Cricket Series पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बहुप्रतीक्षित 2 टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज आज से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम 2020 के बाद पहली बार पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने पहुंची है। नजमुल हसन शान्तो की अगुआई वाली बांग्लादेश की क्रिकेट टीम इस सीरीज में अपना दमखम दिखाने की कोशिश करेगी। वहीं, पाकिस्तान की टीम एक खास मकसद से ये सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी।

किस मकसद से मैच खेलने उतरेगा पाकिस्तान (PAK vs BAN Test Cricket Series)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है। इस सीरीज को पाकिस्तान हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें जिंदा रहें। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 6 वें स्थान पर है। जबकि बांग्लादेश की टीम 7 वें स्थान पर मौजूद है। पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया से 3-0 की हार के बाद से किसी भी टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लिया है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये सीरीज काफी अहम है। पाकिस्तान को बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।

फाइनल में क्या पहुंच सकता है पाकिस्तान (PAK vs BAN Test Cricket Series)

पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से 3-0 से सीरीज हारने के बाद से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की रेस से बाहर मानी जा रही है। हालांकि टीम के पास अभी भी मौका है कि वो अपने सभी बचे हुए 9 मैचों में जीत हासिल करे। ऐसे में वह भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या श्रीलंका की टीम से फाइनल मैच खेलती हुई नजर आ सकती है।

किसका पलड़ा भारी (PAK vs BAN Test Cricket Series)

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से 12 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। जबकि एक मैच ड्रा रहा है। बांग्लादेश की टीम इस दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट मैच की जीत का स्वाद चखने का प्रयास करेगी।

पाकिस्तान बांग्लादेश टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (PAK vs BAN Test Cricket Series)

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील (उप कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, खुर्राम शहजाद और मोहम्मद अली

बांग्लादेश: जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहंदी हसन मिराज, शोरफुल इस्ताम, तस्कीन अहमद और हसन महमूद

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!