Saturday, July 6, 2024

PAK vs USA पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन, अमेरिका ने सुपर ओवर में हराया

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: PAK vs USA अमेरिकी टीम ने अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों से भरी पाकिस्तान की टीम को सुपर ओवर में हरा दिया। यह टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर है। हालांकि पाकिस्तान 2007 वनडे वर्ल्ड कप में भी उलटफेर का शिकार हो चुका है। तब उसे आयरलैंड ने हराया था।

ग्रुप ए में टाॅप पर अमेरिका (PAK vs USA)

वहीं दो जीत के साथ अब अमेरिका ग्रुप ए में टॉप पर है। उसने अपने पहले मैच में कनाडा को सात विकेट से हराया था। अब उसे भारत से खेलना है। मैच की बात करें तो अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बाएं हाथ के अमेरिकी स्पिनर नोस्तुष केंजिगे ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए।

अमेरिका ने की अच्छी गेंदबाजी (PAK vs USA)

अमेरिका की शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तानी टीम 7 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 25 गेंद में 40 और कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंद में 44 रन बनाए। अंत में इफ्तिखार अहमद ने 14 गेंद में 18 और शाहीन शाह ने 16 गेंद में नाबाद 23 रन बनाकर पाकिस्तान को 150 रन के पार पहुंचाया।

PAK vs USA पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन, अमेरिका ने सुपर ओवर में हराया

कप्तान मोनांक पटेल ने खेली शानदार पारी (PAK vs USA)

जवाब में अमेरिका ने तीन विकेट पर 159 रन बनाए। अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने 38 गेंद में 50, आरोन जोंस ने 26 गेंद में 36 और एंड्रिस गौस ने 26 गेंद में 35 रन की पारियां खेली। पाकिस्तान की ओर से सुपर ओवर मोहम्मद आमिर ने फेंका जिसमें अमेरिका ने 18 रन बनाए। इसमें एक्स्ट्रा के 8 रन थे।
वहीं अमेरिका के सौरभ नेत्रवलकर ने अनुशासित गेंदबाजी करके सिर्फ 13 रन दिए। वहीं पाकिस्तान ने सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरने में काफी समय लिया। अमेरिका के फील्डर इंतजार करते रहे और मैदानी अंपायरों को दखल देना पड़ा।

बाबर बोले हम हालात का आकलन नहीं कर सकेः (PAK vs USA)

हार के बाद पाक कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम अमेरिका के खिलाफ मैच में बल्ले और गेंद दोनों से उन्नीस साबित हुई क्योंकि हालात का आकलन करने में नाकाम रही थी। बाबर ने मैच के बाद कहा, ‘हमने बैटिंग के दौरान पहले 6 ओवर का फायदा नहीं उठाया। लगातार विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। हम अच्छी पार्टनरशिप नहीं कर सके।’
उन्होंने कहा, ‘हमारे स्पिनर भी बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाए जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। अमेरिका को जीत का पूरा श्रेय जाता है जिसने तीनों विभाग में हमसे बेहतर खेला। पिच में थोड़ी नमी थी जिसका हम सही आकलन नहीं कर सके।’

 

मोनांक बोले भरोसा था कि हम जीतेंगेः (PAK vs USA)

वहीं अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने कहा कि उनकी टीम को भरोसा था कि पाकिस्तान को कम स्कोर पर रोकने के बाद वे जीत लेंगे। उन्होंने कहा, ‘टॉस जीतने के बाद हमने जिस तरह पहले 6 ओवर में गेंदबाजी की और उनके बल्लेबाजों को खामोश रखा, हमें भरोसा था कि हम जीत सकते हैं। बस अच्छी पार्टनरशिप की जरूरत थी। विश्व कप खेलने का मौका बार-बार नहीं मिलता है। हम हर एक गेंद पर अच्छा खेलना चाहते थे।’

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!