Khabarwala 24 News New Delhi: Pakistan air pollution भारत ही नहीं बल्कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान भी प्रदूषण की मार झेल रहा है। बता दें कि पाकिस्तान के लाहौर में प्रदूषण से बेहद बूरा हाल है। वहांवायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI) 1000 के पार पहुंच चुका है। इसको लेकर पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने गहरी चिंता व्यक्त की है। बता दें कि शनिवार ( 2 नवंबर 2024) को लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया था, जो बेहद खतरनाक माना जाता है।
पाकिस्तान के लाहौर में खराब हुई स्थिति (Pakistan air pollution)
पाकिस्तानी मंत्री मरियम औरंगजेब ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहराया है।उन्होंने कहा कि भारत से आने वाली धुएं वाली प्रदुषित हवाओं के कारण लाहौर में स्थिति खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत से बातचीत के बिना इस स्थिति का हल निकालना बेहद मुश्किल है। इसको लेकर उन्होंने भारत के साथ चर्चा करने के लिए योजना बनाई है।
भारत को दोषी ठहराया (Pakistan air pollution)
मरियम औरंगजेब ने कहा,’ लाहौर की हवा बेहद खराब हो चुकी है. कल सुबह भारत के साथ सटे लाहौर के बॉर्डरिंग एरिया का AQI 1067 था। दुनियाभर की AQI रेटिंग में लाहौर सबसे टॉप पर था। उन्होंने कहा,’ भारत के अमृतसर- चंडीगढ़ से पाकिस्तान आने वाली हवा की स्पीड बेहद ज्यादा थी। ये हवा लोकल फैक्टर और सरहदों की हवा से मिलकर बेहद खतरनाक हो जाती है। अगर हम अपनी इंडस्ट्री को ठीक नहीं करेंगे तो सरकार आपको अरेस्ट भी कर सकती है। वहीं अगर आप सतर्क नहीं हुए तो सरकार आपको जुर्माने भी करेगी, सील भी करेगी और स्नढ्ढक्र भी करेगी।
प्रदूषण के कारण बंद स्कूल (Pakistan air pollution)
बता दें कि लाहौर में करीब 14 लाख लोग प्रदूषण से प्रभावित हैं। वहीं 300 से अधिक AQI बेहद खतरनाक होता है। लाहौर में यह हजार के पास है। ऐसे में वहां की स्थिति बेहद खराब है। प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।