Khabarwala 24 News New Delhi: Pakistan Couple Viral Video जोरू का गुलाम फिल्म आपने देखी या इस कहावत को आपने जरूर सुना होगा। इस मतलब होता है, वह इंसान जो अपने पत्नी की कही हर बात मानता हो और उसके ही इशारे पर चलता हो। ऐसे लोगों के उदाहरण तो आपने कम ही देखने होंगे लेकिन पाकिस्तान के एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपनी पत्नी के पैरों को धुलकर उसका पानी तक पी जाता है।
पत्नी के पांव धोकर शख्स पी जाता है पानी (Pakistan Couple Viral Video)
सोशल मीडिया पर इस शख्स के इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ये शख्स पत्नी के पैर दबाते दिखाई दे रहा है। इंटरव्यू के दौरान वह पत्नी के पैर को थाली में धो रहा है और फिर उस पानी को गिलास में लेकर पी रहा है। शख्स का कहना है कि वह अपनी पत्नी के लिए कुछ भी कर सकता है।
शादी को हो गए 14 साल,पहले जैसा आज भी करता है प्यार (Pakistan Couple Viral Video)
शख्स का कहना है कि हम अपनी मां, बहन और बेटी के अच्छे नसीब की दुआ मांगते हैं तो मेरी बीवी भी तो किसी बहन और बेटी है, उसे भी प्यार मिलना चाहिए। हमने लव मैरिज की है, शादी को 14 साल हो गए हैं जबकि हम 16 साल पहले मिले थे।
ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया🤨 pic.twitter.com/baONzYhz3X
— Professor of memes (@prof_desi) April 8, 2024
वहीं इस शख्स की पत्नी ने कहा कि उसका पति घर का सारा काम करता है। खाना बनाना, कपड़े धोना या फिर साफ-सफाई करनी हो, सारे काम बड़े ही आसानी से कर लेता है। शख्स ने बताया कि शादी की बात को लेकर लड़की के घर वालों ने उस पर फायरिंग भी कर दी थी।
पत्नी को प्यार करें और सम्मान दें (Pakistan Couple Viral Video)
बताया गया कि एक दिन में यह शख्स अपनी पत्नी के पांव को 100 बार चूमता हैं। शख्स का कहना है कि मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि आप अपनी पत्नी के पैर ना दबाएं, पैरों का ना चूमें, मेरे जितने काम भी मत करें लेकिन कम से कम अपनी पत्नी को प्यार करें और उन्हें सम्मान दें। अब इस शख्स के दावे में कितनी सच्चाई है, ये पता नहीं लेकिन जिस तरह ये शख्स बीवी के प्रति प्यार जता रहा है लोग इसे सबसे बड़ा जोरू का गुलाम कह रहे हैं।