Thursday, July 4, 2024

Pakistan news भारत में होते हैं IPS और IAS…तो पाकिस्तान में क्या?

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Pakistan news भारत में जब सबसे बड़े सरकारी अधिकारियों की बात आती है तो उसमें IPS और IAS का नाम आता है। इनका चयन यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा से होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपीएससी की तर्ज पर पाकिस्तान में क्या है और वहां IPS, IAS की जगह कौन से अधिकारी होते हैं। आइए चलिए आपको इसके बारे में सब कुछ बताते हैं।

पाकिस्तान में कैसे बनते हैं IPS और IAS (Pakistan news)

भारत की तरह पाकिस्तान में भी सिविल सर्विस की परीक्षा होती है। यहां इसे सर्विस ऑफ पाकिस्तान के नाम से जानते हैं। इसे शॉर्ट फॉर्म में सीएसएस कहते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद पाकिस्तान में जो पद दिया जाता है उसे PAS यानि पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Pakistan Administrative Service) कहा जाता है. यही पद 1 जून 2012 से पहले पाकिस्तान में District Management Group यानी DMG के नाम से जाना जाता था।

नियुक्ति कहां होती है (Pakistan news)

आपको बता दें, पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा यानि क्क्रस् पद पाने के बाद ऑफिसर्स को उनके करियर के दौरान पाकिस्तान में विभिन्न विभागों के कामों का जिम्मा सौंपा जाता है। आज के समय में पाकिस्तान के सभी हाई प्रोफाइल पद पर पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा से संबंधित अधिकारी ही मिलेंगे।

चाहे वो फेडरल सेक्रेटरीज का पद हो या द प्रोविंशियल चीफ सेक्रेटरी का। इसके अलावा पाकिस्तान के टॉप ऑर्गनाइजेशन्स जैसे नेशनल हाईवे ऑथोरिटी, स्टेट लाइफ इंश्योरेंस कोर्पोरेशन के चेयरमेन और ट्रेडिंग कोर्पोरेशन ऑफ पाकिस्तान के चीफ के पद पर भी पीएएस ही होते हैं।

सीएसएस कैसे होती है परीक्षा (Pakistan news)

पाकिस्तान में भी यूपीएससी की तरह सीएसएस की परीक्षा होती है। यहां हर साल ये परीक्षा होती है। इस परीक्षा का संघीय लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा में 21 साल 30 साल के युवा भाग ले सकते हैं. इस परीक्षा को एक उम्मीदवार केवल तीन बार ही दे सकता है। सीएसएस के लिए पहले लिखित परीक्षा होती है और फिर इंटरव्यू राउंड होता है। लिखित परीक्षा 1200 अंकों का होता है, इसे पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 600 अंक लाने होते हैं। ये परीक्षा कितनी कठिन होती है, ये आपको इससे पता चल जाएगा कि साल 2019 में पाकिस्तान में इस परीक्षा में कुल 14521 उम्मीदवारों ने भाग लिया। जबकि इसमें सफलता सिर्फ 214 को मिली।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!