Sunday, December 22, 2024

Pakistan Pilot Viral Video पाकिस्तानी भी गजब! हवाई जहाज से लटककर खिड़की साफ करता दिखा पायलट, खूब मजे ले रहे यूजर्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Pakistan Pilot Viral Video पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जहां के लोगों की हरकतें देखने के बाद हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं। वीडियो एयरपोर्ट का है, इसमें एक विमान दिखाई दे रहा है और पायलट कॉकपिट के विंडो को खोलकर कांच साफ करता दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया पर किया शेयर (Pakistan Pilot Viral Video)

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पाकिस्तान का विमान एयरपोर्ट पर खड़ा है। इस दौरान पायलट कॉकपिट के सामने लगे शीशे को साफ करता दिखाई दे रहा है। किसी यात्री ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे शेयर कर दिया। वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स कह रहा है कि ये देखो पाकिस्तान की जहाज का पायलट हैं, जो शीशे पर कपड़ा मार रहा है।

मेरी गाड़ी पर भी ऐसे ही कपड़े मार देता…. (Pakistan Pilot Viral Video)

इतना ही नहीं, शख्स ने यह भी कहा कि काश ये मेरी गाड़ी पर भी ऐसे ही कपड़े मार देता। इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा हुआ है कि पाकिस्तान में पायलट शीशे पर कपड़ा मार रहे। ये पहले रोडवेज में थे क्या? यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे है।

यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Pakistan Pilot Viral Video)

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये हवाई जहाज का पायलट है या ट्रक का ड्राइवर? एक अन्य ने लिखा कि इस पायलट को शायद साफ-सफाई कुछ ज्यादा ही पसंद है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये मजाक की बात नहीं है, वह अपनी ड्यूटी कर रहा है। एक अन्य ने लिखा कि पाकिस्तान के लोग कुछ अच्छा करते है तो भी मजाक के पात्र बन जाते हैं।

एक अन्य ने लिखा कि ये कोई हंसने की बात नहीं है, ये पायलट की बेसिक ड्यूटी होती है। एक अन्य ने लिखा कि टेकऑफ से पहले पायलट का ये काम होता है कि विंडशील्ड को अच्छे से साफ करे। ये पायलट अपना काम कर रहा है लेकिन लोग इसका मजाक बना रहे हैं, ये ठीक नहीं हैं। एक अन्य ने लिखा कि मजाक अपनी जगह है लेकिन ये अपना काम ईमानदारी से कर रहा है।

बता दें कि इस तरह विंडशील्ड को साफ करते कई पायलट दिख चुके हैं। पाकिस्तान के पायलट जिस तरह विंडशील्ड की सफाई कर रहा है, वह बहुत साधारण सी बात है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles