Khabarwala 24 News New Delhi: Pakistan Pollution NASA की एक सैटेलाइट इमेज सामने आई है, जो पाकिस्तान के खराब AQI को दर्शाता है। नासा के वर्ल्डव्यू से मिली सैटेलाइट इमेज में पाकिस्तान के आसमान में घना, काला और जहरीला धुआं दिखाई दे रहा है। पता चला है कि अब यह धुआं अंतरिक्ष से भी दिखाई दे रहा है। ये पाकिस्तान में बढ़ते प्रदूषण के स्तर की जानकारी दे रहा है, जिससे लोगों का जीवन प्रभावित हो सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
NASA ने शेयर की सैटेलाइट इमेज (Pakistan Pollution)
ये इमेज नासा ने तब शेयर की जब पाकिस्तान के कुछ शहरों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदूषण की जानकारी सामने आई है। बता दें कि पाकिस्तान के कुछ शहरों में एयर क्लालिटी इंडेक्स 2000 का आंकड़ा पार कर गया है।
इस हफ्ते पाकिस्तान के लाहौर और मुल्तान शहरों से मिलने वाली तस्वीर में सड़कों पर काली धुंध छाई रही और इमारतें भी नहीं दिखाई दे रही हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत ने आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और कुछ क्षेत्रों में दुकानों, बाजारों और मॉल को जल्दी बंद करने का आदेश दिया है।
स्कूल, कॉलेज किए गए बंद (Pakistan Pollution)
AQI के खराब होने के कारण पाकिस्तानी सरकार ने 17 नवंबर तक कई प्रांतों में स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। इसमें लाहौर जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इसे स्विस ग्रुप IQAir ने दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया है।
इसके साथ ही पार्क और चिड़ियाघर जैसे पब्लिक प्लेस के साथ-साथ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन को भी बंद कर दिया गया है, क्योंकि सांस संबंधी बीमारियों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद और गुजरांवाला के निवासियों को सांस संबंधी बीमारियों और गले में जलन जैसी का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को लाहौर की एयर क्वालिटी खतरनाक कैटेगरी में थी, जिसमें AQI 600 से अधिक था। हालांकि महीने की शुरुआत में यह आंकड़ा 1900 तक था। IQAir द्वारा बताया गया कि मुल्तान में शुक्रवार को सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच AQI 2135दर्ज किया गया।