Khabarwala 24 News New Delhi: Pakistan Shopkeepar Video Viral कई दुकानदार बड़ी चालाकी से अपने ग्राहकों को चूना लगा देते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी दुकानदार एक महिला ग्राहक के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। दुकानदार की हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में खरीददारी करती दिख रही महिला (Pakistan Shopkeepar Video Viral)
वायरल वीडियो में एक फल की दुकान से एक महिला खरीददारी करती दिखाई दे रही है। महिला ने कुछ फल चुनकर वजन करने के लिए दिए। इसी बीच दुकानदार ने जब फल को प्लास्टिक की थैली में डाला तो बड़ी ही चालाकी से प्लास्टिक की थैली को बदल दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दुकानदार ने पहले से ही कुछ प्लास्टिक की थैलियों में फल भरकर रखे हुए हैं। जब ग्राहक उसे फल चुनकर देते हैं तो वजन करने के बाद बड़ी ही सफाई से थैली को बदल देता है। हालांकि उसकी चालाकी किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर ली।
वायरल हो रहा दुकानदार का वीडियो (Pakistan Shopkeepar Video Viral)
दुकानदार की चालाकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि एक फैक्ट की बात बताऊं, ये काम सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान में देखने को मिलेगा। एक अन्य ने लिखा कि वीडियो का छोटा हिस्सा दिखाकर इस दुकानदार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।
एक ने लिखा कि उसकी मजबूरी है क्योंकि उसका पुराना माल कोई खरीद नहीं रहा होगा, इससे वह सड़ जायेगा और उसका नुकसान हो जाएगा। एक अन्य ने लिखा कि ये अपने फायदे के लिए दूसरों को चूना लगा रहा है। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को तुरंत पकड़कर जेल में बंद कर देना चाहिए ।